Panipat

Panipat में पुलिस पर गंडासी से हमला करने वाला 1 युवक, दूसरे की तलाश जारी

CRIME पानीपत हरियाणा

Panipat के थाना इसराना अंतर्गत गांव नौल्था-डिडवाड़ी मोड़ पर पुलिस गश्त के दौरान दो युवकों ने पुलिस पर गंडासी से हमला कर दिया। पुलिस के मुताबिक, ईएसआई सुबेराज और चालक भूपेंद्र सिंह दिन के समय गश्त कर रहे थे। इस दौरान दो युवक, जिनमें से एक के हाथ में गंडासी थी, उनके पास पहुंचे और झूठा दावा किया कि उनके भाई को गोली मार दी गई है।

पुलिस ने उनके साथ घटनास्थल पर जाकर जांच की, तो पता चला कि उनका दावा गलत था। जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो युवकों में से एक ने गुस्से में आकर गंडासी से पुलिस पर हमला कर दिया। हालांकि, पुलिस इस हमले से बाल-बाल बच गई, और गंडासी गाड़ी के शीशे पर जा लगी।

एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार
हमले के बाद दोनों युवक भागने लगे। पुलिस ने मौके पर एक युवक को पकड़ लिया, जबकि दूसरा भागने में सफल रहा। गिरफ्तार युवक ने अपना नाम अजय उर्फ शक्तिमान, पुत्र धर्मवीर सिंह, गांव नौल्था बताया। भागने वाले युवक की पहचान संदीप पुत्र राममेहर, गांव नौल्था के रूप में हुई है।

पुलिस की कार्रवाई जारी
पुलिस ने अजय उर्फ शक्तिमान को इसराना थाने लाकर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है। फरार आरोपी संदीप की तलाश जारी है। ईएसआई सुबेराज और चालक भूपेंद्र सिंह के बयान पर दोनों आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

अन्य खबरें