Deputy CM to Vij

Anil Vij ने किया खड़गे के ‘डरोगे तो मरोगे’ वाले बयान पर पलटवार, बोले- हमेशा मरने की बातें क्यों सोचते हो

राजनीति हरियाणा

Anil Vij ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के डरोगे तो मरोगे वाले बयान पर पलटवार किया है। हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने चुटकी लेते हुए कहा कि खड़गे हमेशा मरने की बातें क्यों सोचते हैं। विज का मानना है कि जीने की बातें करनी चाहिए।

एकजुटता से ही मिलती है सुरक्षा- विज

अनिल विज ने कहा कि सदियों से यह बात बताई जाती रही है कि एकता में ही शक्ति है। उन्होंने कहा कि खड़गे को समझना चाहिए कि एकजुटता से ही सुरक्षा मिलती है। विज ने तंज करते हुए कहा कि खड़गे लोगों को नकारात्मकता की ओर ले जाने का प्रयास कर रहे हैं।

इसके साथ किसानों ने बिना ट्रैक्टर ट्रॉली के दिल्ली कूच के एलान पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की कमेटी किसानों के साथ बातचीत कर रही है, लेकिन उनकी लेटेस्ट बातचीत के बारे में उन्हें जानकारी नहीं है। 

कोहरे के चलते हादसों से बचने के लिए विज ने दिए जरुरी आदेश

इसके अलावा विज ने कोहरे के चलते सभी गाड़ियों के पीछे रिफ्लेक्टर लगाने के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि कोहरे के चलते हादसों की संख्या बढ़ जाती है। इसे में गाड़ियों के पीछे रिफ्लेक्टर होने की वजह से दुर्घटना होने से बचा जाएगा। उन्होंने ये भी आदेश दिए कि बिना रिफ्लेक्टर की गाड़ियों को सड़कों पर चलने नहीं दिया जाएगा। 

अन्य खबरें पढ़ें….