लघुसचिवालय में सामूहिक अनशन पर बैठै अध्यापक, लंबित मांगों को पूरा करने की उठाई मांग

हिसार

हरियाणा के हिसार के लघुसचिवालय में हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के आह्वान पर चिराग योजना, स्कूल मर्जर, खाली पदों को खत्म करने और नई शिक्षा नीति 2020 के विरोध में अध्यापकों ने एक दिवसीय सामुहिक अनशन किया। इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

जिला प्रधान प्रमोद जांगड़ा बोले सरकार पर

जिला प्रधान प्रमोद जांगड़ा ने बताते हुए कहा कि सरकार नई शिक्षा नीति को लागू कर सरकारी स्कूलों को नीजि करने की तैयारी में है। प्रमोद जांगडा का कहना है कि सरकारी स्कूलों की व्यवस्था को सरकार बिगाड़ने का कार्य कर रही है।

साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी मांग यह है कि अध्यापकों की पुरानी पेंशन को लागू किया जाए और सरकारी स्कूलों के खाली पद को जल्द से जल्द भरा जाए। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार जानबूझ कर खाली पदो को नहीं भर रही ताकि शिक्षा का ढ़ाचा बिगड़ जाएं और सरकारी स्कूलों का निजीकरण किया जाए।

साथ ही जिला प्रधान प्रमोद जांगड़ा ने बताया कि यमुना नगर में लंबित मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना जारी है। जब तक उनकी मांगे पूरी नही होती तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा।

युनियन नेता विनोद कुमार ने बताया कि हिसार में 10 बजे से ​लेकर 4 बजे तक उनका सामुहिक अनशन है। इसके बाद यूनियन के पदाधिकारियों की रणनीति बनाकर मांगों को मनवाने के लिए सघंर्ष करेंगे।