राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम ने बुधवार सुबह लगभग 4 बजे जींद के रामबीर कॉलोनी स्थित दिनेश उर्फ ‘टप्पा’ के घर पर छापेमारी की। इस छापेमारी के बाद इलाके में हड़कंप मच गया, और पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों के होश उड़ गए। NIA की टीम ने घर की घेराबंदी कर ली और वहां मौजूद लोगों से गहनता से पूछताछ की।
हालांकि, छापेमारी में क्या मिला या नहीं, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है। इस मामले में स्थानीय पुलिस ने फिलहाल कुछ भी कहने से बचते हुए जांच को गोपनीय रखा है। दिनेश उर्फ ‘पप्पा’ पर हत्या, हत्या की कोशिश, चोरी, डकैती और शस्त्र अधिनियम समेत कई गंभीर मामले दर्ज हैं।
दिनेश पर है कई गंभीर आरोप
दिनेश पिछले 10 साल से तिहाड़ जेल में सजा काट रहा है। दिनेश पर हत्या, शस्त्र अधिनियम सहित कई अन्य गंभीर आरोपों के तहत मामले दर्ज हैं और वह नीरज बवाना गिरोह का सदस्य है। थाना प्रभारी ने बताया कि एनआईए की टीम बुधवार सुबह साढ़े 4 बजे दिनेश के घर पर पहुंची और उसके आवास को चारों तरफ से घेर कर अंदर तलाशी अभियान चलाया।
मिली जानकारी के आधार पर टीम करीब साढ़े नौ बजे वहां से चली गई। दिनेश के पिता की काफी समय पहले मौत हो चुकी है, जबकि उसका भाई जॉनी इटली में रहता है। दिनेश का छोटा भाई दीपेश परचून की दुकान चलाता है और अपनी मां बाला देवी के साथ रहता है।
जानिए कौन है नीरज बवाना
नीरज दिल्ली के बवाना गांव का रहने वाला है, वो अपने सरनेम की जगह अपने गांव का नाम लगाता है। नीरज बवाना ने 18 साल से कम उम्र में 2004 में एक शख्स की हत्या कर अपराध की दुनिया में कदम रखा। दिल्ली-NCR में बड़े बिजनेसमैनों से फिरौती मांगने और महंगी जमीनों पर कब्जा करने के कारण उसका नाम ‘फिरौती किंग’ पड़ा।
नीरज बवाना पर हत्या, हत्या के प्रयास और फिरौती वसूली जैसे 100 से ज्यादा केस दर्ज हैं। उसके गैंग में 300 से ज्यादा शूटर शामिल हैं। नीरज बवाना काफी समय से दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। उसका नाम अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की D कंपनी से जुड़ चुका है। बताया जाता है कि नीरज जेल में रहकर ही अपना गैंग चला रहा है। वहां बैठकर भी वो वारदातों को अंजाम देता है।