anil vij

Sirsa: परिवहन मंत्री अनिल विज ने कष्ट निवारण समिति की बैठक में लिए कड़े फैसले

सिरसा

हरियाणा के Sirsa में परिवहन मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को सिरसा में कष्ट निवारण समिति की बैठक के दौरान कई मामलों पर कड़ी कार्रवाई की। उन्होंने एक बिल्डिंग इंस्पेक्टर, स्टेशन सुपरवाइजर, और बस ड्राइवर को निलंबित किया। साथ ही, अधिकारियों और पुलिस कर्मियों को फटकार लगाते हुए कहा कि गलत काम करने वाले बच नहीं सकते।

विज ने यहां अफसरों को कहा कि सस्पेंड करने के मामले मैं कुख्यात हूं। मैं किसी को भी नहीं छोड़ता। जिस बिल्डिंग इंस्पेक्टर रमेश कुमार को विज ने सस्पेंड किया, वह उन्हीं के गृह जिले अंबाला में तैनात है।

अफसरों को दिया अगली मीटिंग तक का टाइम

Whatsapp Channel Join

किसान की शिकायत पर विज ने अफसरों को अगली मीटिंग तक का टाइम देते हुए मुआवजा देने के लिए कहा। घर में घुसकर मारपीट करने के मामले में विज DSP से नाराज हो गए। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा हुआ है तो पुलिस किस लिए है। उनका शुद्धिकरण करो। झूठे वारिस बनकर प्रॉपर्टी हड़पने के मामले में मंत्री ने एसडीएम को कहा कि अनिल विज नाम है मेरा, पता है ना। गलत करने वाला नहीं बचेगा।

सुपरवाइजर और बस ड्राइवर को किया सस्पेंड

इसके बाद अनिल विज कैथल बस स्टैंड पर पहुंचे। यहां उन्होंने स्टेशन सुपरवाइजर और बस ड्राइवर को सस्पेंड कर दिया। जब विज बस स्टैंड पर पहुंचे तो ड्राइवर मोनू सवारियों से बस को धक्का लगवा रहा था। वहीं शौचालयों में गंदगी मिलने पर सुपरवाइजर सुनील कुमार को सस्पेंड किया।

अनअप्रूव्ड जगह का नक्शा पास कैसे किया- विज

कष्ट निवारण समिति में विज के सामने शिकायत आई कि साल 2011 में दुकान वाली जगह अनअप्रूव्ड थी। इसके बावजूद रानियां नगरपालिका में तत्कालीन बिल्डिंग इंस्पेक्टर रमेश कुमार ने इसका नक्शा जारी कर दिया। विज ने इस पर कहा कि अनअप्रूव्ड जगह का नक्शा पास कैसे किया जा सकता है?

यह सुनकर नगर पालिका अधिकारी ने मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की। अधिकारी ने विज को कहा कि इस मामले में शिकायत करने वाली वार्ड नंबर 4 निवासी निर्मला देवी संतुष्ट है। अनिल विज ने अधिकारी के जवाब पर कहा कि अधिकारी से गलती तो हुई है। बीआई रमेश कुमार को सस्पेंड करो।

किसान को मुआवजा दिलाने के निर्देश

एक और शिकायत की सुनवाई करते हुए मंत्री अनिल विज ने जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को निर्देश दिए कि किसान को या तो पैसे दो या फिर उसकी जमीन पर मिट्टी डलवाओ। इस शिकायत में गांव बुढ़ाभाणा निवासी अनूप सिंह ने मंत्री अनिल विज को बताया कि वह छोटा सा किसान है। जुलाई 2023 में घग्घर नदी में बाढ़ आने के दौरान गांव बुढाभाणा को बचाने के लिए ग्राम पंचायत ने उसके खेत से मिट्टी उठाकर अस्थाई बांध बनाया।

इससे उसके खेत में खड़ी फसल बर्बाद हो गई और खेत में गहरे गड्ढे हो गए। ग्राम पंचायत ने न तो खड्डे भरे और न ही उसे मुआवजा दिया। मंत्री अनिल विज ने अधिकारी को निर्देश दिया कि अगली मीटिंग से पहले किसान को मुआवजा या उसके खेत में मिट्टी डलवा दी जाए।

झूठे छेड़छाड़ केस की जांच के आदेश

झूठा केस दर्ज कराने से संबंधित शिकायत में मंत्री अनिल विज ने डीएसपी के नेतृत्व में SIT बनाकर SP विक्रांत भूषण को मामले की फिर से जांच कराने के निर्देश दिए। इस शिकायत में गांव ढाणी आसा सिंह निवासी कुलवंत कौर ने मंत्री विज को बताया कि उसके पति अमरीक सिंह के खिलाफ नाबालिग से छेड़छाड़ का झूठा केस दर्ज कराया गया है।

जिन लोगों ने केस दर्ज करवाया उन्होंने मेरे ससुर की हत्या कर दी थी। हत्यारोपी केस वापस लेने की धमकी देते रहे, लेकिन हमने केस वापस नहीं लिया तो उक्त लोगों ने उसके पति पर झूठा केस दर्ज करा दिया। मंत्री विज ने एसपी को मामले की निष्पक्ष जांच करके अगली मीटिंग में रिपोर्ट देने को कहा है।

झूठे वारिस बनकर जमीन हड़पने का मामला

बैठक में शिकायतकर्ता परमजीत ने मंत्री विज समक्ष अपनी बात रखते हुए कहा कि गांव झूठी खेड़ा में सुल्तान को 1980 में 5 एकड़ जमीन अलॉट हुई थी। वर्ष 1984 में उसे मालिकाना हक मिल गया। सुल्तान की मृत्यु होने के 20 साल बाद कुछ लोगों ने खुद को सुल्तान का झूठा वारिस दिखाकर जमीन हड़प कर ली। मंत्री अनिल विज ने सुनवाई करते हुए एसडीएम को निर्देश दिए कि मामले की कंप्लीट जांच करके कार्रवाई करो। विज ने कहा कि अनिल विज नाम है मेरा, पता है ना। गलत करने वाला नहीं बचेगा।

डीएसपी पर फटकार, पुलिस की भूमिका पर सवाल

एक शिकायत की सुनवाई करते हुए मंत्री अनिल विज ऐलनाबाद डीएसपी पर भड़क गए। उन्होंने डीएसपी से कहा कि शिकायतकर्ता के घर में घुसकर महिला से मारपीट की गई है। अगर आदमी अपने घर पर आराम से नहीं रह सकता तो पुलिस किस लिए है। मंत्री विज ने डीएसपी से कहा कि जो लोग शिकायतकर्ता को धमकाते हैं और उसके घर में घुसकर मारपीट करते हुए उनका शुद्धिकरण होना चाहिए। शुद्धिकरण समझते हो ना। डीएसपी ने कहा कि सर आज ही शुद्धिकरण हो जाएगा।

Read More News…..