हरियाणा सरकार के राजस्व एवं शहरी निकाय मंत्री Vipul Goyal ने सोनीपत में आयोजित संत समागम में शिरकत की। उन्होंने समागम की भव्यता की सराहना करते हुए कहा कि यह आयोजन सोनीपतवासियों को अभिभूत करने वाला है। मंत्री ने संतों का आशीर्वाद मिलने को जनता के लिए सौभाग्यपूर्ण बताया।
मोहन भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया
मंत्री गोयल ने संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि वे एक बड़े संगठन के सर्वोपरि नेता हैं और उन्होंने जो भी बात कही है, सोच-समझकर कही होगी। उन्होंने जनता से भागवत की बातों पर अनुसरण करने की अपील की।
किसानों को दी बातचीत की सलाह
दिल्ली कूच कर रहे किसानों को लेकर मंत्री ने अपील की कि बातचीत से ही समाधान निकाला जा सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार ने पहले भी किसानों की मांगों को पूरा किया है और एमएसपी पर हरियाणा में सभी फसलों की खरीद सुनिश्चित की जा रही है। ऐसे में आंदोलन का कोई औचित्य नहीं है।
कांग्रेस पर तीखा प्रहार
विपुल गोयल ने कांग्रेस की विचारधारा और कार्यशैली पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता ने स्पष्ट कर दिया है कि न तो कांग्रेस की नीतियां पसंद हैं और न ही उनके नेता। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि अब कांग्रेस की हालत “खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे” जैसी हो गई है।
भाजपा की सफलता का किया जिक्र
मंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र और हरियाणा जैसे राज्यों में भाजपा ने अपना परचम लहराकर यह साबित कर दिया है कि जनता भाजपा की नीतियों और नेतृत्व में विश्वास करती है। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वे जनता का विश्वास खो चुकी हैं और अब उनकी स्थिति हास्यास्पद हो चुकी है।
संत समागम बना राजनीति का केंद्र
समागम में जहां एक ओर संतों का आशीर्वाद मिला, वहीं दूसरी ओर मंत्री के बयान राजनीति की हलचल बढ़ाने वाले साबित हुए।