- रोहतक के सांगाहेड़ा गांव में भाई ने बहन की चाकू घोंपकर हत्या कर दी, खुद ने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की।
- मृतका की पहचान 23 वर्षीय सुरक्षा के रूप में हुई, भाई अनिल की हालत गंभीर, PGI में भर्ती।
- मां-बाप घर पर नहीं थे, दोनों भाई-बहन अकेले थे, पुलिस जांच में जुटी।
Brother kills sister Rohtak: हरियाणा के रोहतक जिले के सांगाहेड़ा गांव में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली वारदात सामने आई है, जहां 23 वर्षीय युवती सुरक्षा की उसके ही भाई अनिल ने चाकू मारकर हत्या कर दी, और फिर जहर निगलकर आत्महत्या की कोशिश की। इस खौफनाक घटना के वक्त घर पर दोनों भाई-बहन अकेले थे।
परिवार वालों के मुताबिक, अनिल पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान था और रविवार को वह आत्महत्या की कोशिश कर रहा था। उसी वक्त उसकी बहन सुरक्षा ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन अनिल ने गुस्से में पास पड़ा चाकू उठाकर बहन पर वार कर दिया। चाकू से किए गए हमले में सुरक्षा की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद अनिल ने ज़हरीला पदार्थ निगल लिया।
कुछ समय बाद पड़ोसी किसी काम से बिजेंद्र के घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि सुरक्षा की लाश ज़मीन पर पड़ी थी और अनिल बेसुध अवस्था में था। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना लड़की के पिता और पुलिस को दी। परिवार ने अनिल को इलाज के लिए PGI में भर्ती करवाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
कलानौर थाना प्रभारी सुलेंद्र नागर ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। सुरक्षा के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अनिल मानसिक तनाव में था और बहन द्वारा आत्महत्या रोकने की कोशिश करने पर हमला हुआ।
फिलहाल पुलिस ने मामले की तह तक जाने के लिए जांच शुरू कर दी है। यह स्पष्ट किया गया है कि फोरेंसिक और मनोवैज्ञानिक पहलुओं को भी जांच में शामिल किया जाएगा।