अरुण

Haryana के छोरे ने नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता ब्रॉन्ज मेडल, तोड़ा पिछले साल का रिकॉर्ड

सोनीपत

Haryana के सोनीपत जिले के रायपुर गांव के अरुण ने उड़ीसा के भुवनेश्वर स्थित कलिंगा स्टेडियम में आयोजित 39वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीता। अरुण ने 10,000 मीटर की रेस को 29 मिनट 43 सेकंड 48 मिलीसेकंड में पूरा किया, जो पिछले साल के रिकॉर्ड से बेहतर है।

WhatsApp Image 2024 12 07 at 3.25.13 PM 2 1

अरुण ने 10,000 मीटर रेस में तीसरा स्थान हासिल किया। पहला स्थान 29 मिनट 43 सेकंड 39 मिलीसेकंड में रेस पूरी करने वाले धावक को मिला। अरुण ने 2023 में कर्नाटक द्वारा बनाए गए 30 मिनट 24 सेकंड 08 मिलीसेकंड के रिकॉर्ड को तोड़ा।अरुण ने अगस्त 2024 में गुरुग्राम में आयोजित राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ में 5,000 मीटर रेस में गोल्ड मेडल जीता था। उन्होंने यह रेस 15 मिनट 15 सेकंड 86 मिलीसेकंड में पूरी की थी।

परिवार और कोच का योगदान

अरुण ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच संदीप शर्मा और माता-पिता को दिया। उन्होंने कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन करना चाहते हैं और इसके लिए निरंतर मेहनत कर रहे हैं। चैंपियनशिप 7 दिसंबर से 11 दिसंबर तक उड़ीसा के भुवनेश्वर में हो रही है।15 राज्यों के 22 प्रतिभागियों ने 10,000 मीटर रेस में हिस्सा लिया।अरुण ने शुरुआत से ही बढ़त बनाए रखी और “लीडर ऑफ द रेस” बने रहे।

Whatsapp Channel Join

WhatsApp Image 2024 12 07 at 3.25.12 PM

अरुण ने अक्टूबर में करनाल में आयोजित हरियाणा स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप में तीसरा स्थान हासिल किया था। वह कई नेशनल और स्टेट-लेवल प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुके हैं और लगातार अपने प्रदर्शन में सुधार कर रहे हैं। अरुण के मेडल जीतने से उनके गांव और परिवार में खुशी का माहौल है। उनके माता-पिता और कोच का कहना है कि अरुण का प्रदर्शन उनके लिए गर्व का क्षण है।

अन्य खबरें