हांसी के नजदीक रविवार सुबह नेशनल हाईवे पर डाटा गांव के फ्लाईओवर पर कैंटर और ब्रेजा गाड़ी की टक्कर हो गई। इस हादसे में 2 की मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए है। हादसा सुबह 5 बजे का बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक दिल्ली सिरसा नेशनल हाईवे पर डाटा गांव के बने फ्लाईओवर पर आयसर कैंटर और ब्रेजा गाड़ी की टक्कर हो गई। आईसर कैंटर नजफगढ़ से भादरा जा रही थी, जबकि ब्रेजा गाड़ी का अभी तक पता नहीं लगा है। ब्रेजा सवार दोनों व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
वही कैंटर सवार चार लोग घायल हो गए, जिन्हें हांसी के नागरिक अस्पताल लाया गया। बताया जा रहा है कि ब्रेजा गाड़ी तेज रफ्तार से रॉन्ग साइड आ रही थी, तभी यह हादसा हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी