Hisar के गांव सातरोड कलां निवासी राकेश की हत्या के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक शंशाक कुमार सावन के निर्देश पर हिसार सीआईए पुलिस टीम ने आश्रम कॉलोनी बरवाला निवासी रवि खान और ढाणी प्रेम नगर बरवाला निवासी सुशील उर्फ शीलू को हिरासत में लिया।
पहले भी हो चुकी है गिरफ्तारी
इससे पहले, पुलिस ने मामले में पांच अन्य आरोपियों भैणी बादशाहपुर निवासी राकेश उर्फ पटवारी, सातरोड खास निवासी दीपक, सातरोड कलां निवासी अनिल, सुनील और सातरोड कलां हाल बरवाला निवासी दिनेश को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई स्कोडा गाड़ी भी बरामद कर ली थी।
घटना का विवरण
सहायक उप निरीक्षक महाबीर सिंह के अनुसार, रवि खान और सुशील उर्फ शीलू 21 नवंबर 2024 की शाम को स्कोडा गाड़ी में सवार होकर मोटरसाइकिल सवार राकेश और अनूप को टक्कर मारने की वारदात में शामिल थे। इस टक्कर में राकेश को गंभीर चोटें आईं, जिसकी वजह से इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के बेटे अनूप की शिकायत पर थाना सदर हिसार में मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस की जांच में सामने आया रंजिश का मामला
अब तक की जांच में आपसी पारिवारिक जमीनी विवाद और पुराने झगड़े की रंजिश हत्या का कारण सामने आई है। पुलिस अब तक इस मामले में कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
अगली कार्रवाई
पुलिस ने रवि खान और सुशील उर्फ शीलू को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इनसे आगे की पूछताछ जारी है, ताकि मामले से जुड़े अन्य तथ्यों का पता लगाया जा सके।