Rohtak स्थित अपने आवास पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किसानों के दिल्ली कूच पर मचे घमासान के बीच पत्रकार वार्ता कर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। हुड्डा ने कहा कि किसानों को दिल्ली जाने से रोकना BJP का प्रजातंत्र विरोधी कदम है। किसान की आवाज दबाने की बजाय सरकार को बातचीत कर समाधान निकालना चाहिए।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि किसानों को फसलों की बुआई के समय डीएपी, सिंचाई के समय यूरिया और कटाई के समय एमएसपी देने में सरकार हमेशा नाकाम साबित हुई है। इस वजह से किसान बार-बार आंदोलन कर रहे हैं। सरकार किसानों की मांगों को नजरअंदाज कर रही है। सरकार ने एमएसपी के लिए कमेटी बनाने की घोषणा की थी, लेकिन अब तक ऐसा कोई कदम नहीं उठाया गया है। सरकार को उसका वादा याद दिलाने के लिए किसान दिल्ली जाना चाहते हैं।




