रिवेंज ड्रामा फिल्म सूर्यास्त में जबरदस्त किरदार में दिखेंगी ये एक्ट्रेस

मनोरंजन

लारा दत्ता इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म सूर्यास्त को लेकर भी चर्चा में हैं। इस फिल्म की शूटिंग यूके में चल रही थी जो कि खत्म हो गई है। लारा दत्ता के अलावा इस फिल्म में पत्रलेखा पॉल भी शामिल हैं। रिवेंज ड्रामा थ्रिलर का निर्देशन अविषेक घोष ने किया है। बता दें कि इश्क ए नादान के बाद अविषेक घोष और लारा दत्ता ने दोबारा हाथ मिलाया है।

फिल्म में लारा दत्ता के यादगार कुछ अनुभव

इस दौरान लारा दत्ता ने कहा, ‘सेट पर यह एक अविश्वसनीय अनुभव रहा है। मैंने शारीरिक और भावनात्मक रूप से इतना गहन शूट कभी नहीं किया है और मैं आने वाले लंबे समय में अवंतिका का किरदार कभी नहीं भूलूंगी। मुझे खुशी है कि मुझे इस तरह का किरदार निभाने का मौका मिला, यह सबसे यादगार अनुभवों में से एक है।’

फिल्म में हैरान कर देने वाला है पत्रलेखा पॉल का किरदार

पत्रलेखा पॉल कहती हैं, ‘सूर्यास्त का हिस्सा बनकर मुझे बहुत मजा आया। मेरे किरदार में कुछ अद्भुत शेड्स हैं, जिन्हें निभाना मुझे बहुत पसंद आया। मुझे यकीन है कि जब फिल्म रिलीज होगी तो सिने प्रेमियों को भी बहुत खुशी होगी।’ वहीं फिल्म के बारे में निर्देशक अविषेक घोष कहते हैं, ‘सूर्यास्त मेरे दिल के करीब का विषय रहा है। लारा और पत्रलेखा का हमारे साथ जुड़ना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। दोनों प्रमुख कलाकारों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है, जिससे सूर्यास्त की यात्रा एक अद्भुत अनुभव बन गई है।’

क्या है सूर्यास्त की कहानी

‘सूर्यस्त’ की कहानी की बात करें तो यह दो महिलाओं की कहानी है जो बिल्ली और चूहे के खेल का एक बेहतरीन रिवेंज ड्रामा है। यूनाइटेड किंगडम के एक विशाल लॉन के साथ राजसी हवेली पर आधारित इस कहानी में रोमांच, थ्रिलर सभी कुछ हैं, जो दर्शकों को रोमांचित करेगा। इस फिल्म की कहानी को सुदीप निगम ने लिखा है और सिनेमैटोग्राफी तियाश सेन ने की है।