शहर में जूस व शेक के कारोबारी से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। आरोपी ने फोन कटने पर कारोबारी को वाट्सएप पर मैसेज भेजकर धमकाया कि इब की बार फोन ना आवैगा, सीधी गोली आवैगी। इस धमकी से कारोबारी और उसके परिजन सहमे हुए हैं। कारोबारी ने पुलिस से सुरक्षा मांगी है। शिकायत के आधार पर पुलिस द्वारा केस दर्ज कर लिया गया है।
विस्तार में…
हरियाणा के बहादुरगढ़ में एक व्यक्ति से रंगदारी मांगी गई। पीड़ित कारोबारी विकास बंसल ने बताया कि शनिवार की रात को वह घर पर था। सुबह करीब 8 बजो उसके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से वाट्सएप कॉल आई थी। पीड़ित ने बताया कि कॉल करने वाले ने उसे कहा कि वह गोगी गैंग से बोल रहा है।
कॉल करने वाले ने पीड़ित से 50 लाख रुपये की मांग की। इतने में पीड़ित ने अपना मोबाइल फोन अपने भाई राजेश को दे दिया। कॉलर ने उनके भाई राजेश से कहा कि तुम लोगों को 50 लाख रुपये तो देने ही पड़ेंगे चाहे कहीं से भी लाकर दो। बस इतना बोलकर काल करने वाले ने फोन कट गया।
इबकी बार फोन ना आवैगा, गोली आवैगी सीधी।’
इसके बाद कई अलग-अलग नंबर से आरोपी की कॉल आई लेकिन कारोबारी ने फोन नहीं उठाया। इस सब के कुछ मिनटों बाद कारोबारी को वाट्स एप पर एक मैसेज आया। जिसमें लिखा हुआ था कि ‘इबकी बार फोन ना आवैगा, गोली आवैगी सीधी।’
इस कॉल के बाद कारोबारी विकास बंसल और उनका पूरा परिवार काफी डर गया। कारोबारी ने लाइनपार पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए बताया कि उनके पूरे परिवार को काफी डर लग रहा है। सैथ ही उन्होंने पुलिस द्वारा सुरक्षा देने की गुहार भई लगाई है। विकास बंसल शहर में जूस और शेक एक ही नहीं बल्कि कई दुकान चलाते हैं।
वहीं विकास की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की पूरी जानकारी लेकर केस दर्ज कर लिया है। साथ ही कॉल करने वाले के बारे में और जिस नंबर से कॉल आया है उस बारे में जांच भी शुरू कर दी गई है। जल्द ही केस में खुलासा किया जाएगा।