ट्रॉला चालक ने एक दम लगाई ब्रेक, आगे चल रहे ट्रॉले में घुसा ट्रॉला, 2 की मौत एक घायल

चरखी दादरी

हरियाणा के चरखी दादरी में 152डी राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार रात को एक हादसा हो गया था जिसमें एक ट्रॉला चालक और परिचालक की मौत हो गई। वहीं एक सहायक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवाया था। जहां उनका पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया था। परिजनों के बयान पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जांच के अनुसार शनिवार रात ढाई बजे उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद के मसूरी निवासी रोजुद्दीन, दीन मोहम्मद और जुनैद महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल क्षेत्र से ट्रॉला में डस्ट भरकर उत्तरप्रदेश जा रहे थे। जब वे चरखी दादरी के नजदीक पहुंचे तो उनके आगे चल रहे ट्रॉला के चालक ने अचानक से ब्रेक लगा दी। जिससे उनका ट्रॉला आगे चल रहे ट्रॉले में जाकर घुस गया। हादसे में पीछे वाले ट्रॉले के चालक रोजुद्दीन और परिचालक दीन मोहम्मद की मौत हो गई वहीं जुनैद गंभीर रूप से घायल हो गया।

वहीं दुर्घटना के बाद चालक ट्रॉले को छोड़कर मौके से फरार हो गया। आस-पास से गुजर रहे लोगों ने 112 पर कॉल करके पुलिस को हादसे के बारे में जानकारी दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने हादसे में घायल लोगों को जल्द से चरखी दादरी के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दो लोगों को मृत घोषित कर दिया था जबकि जुनैद को इलाज के लिए भर्ती कर लिया गया था।

Whatsapp Channel Join

इसके बाद पुलिस ने मृतकों के परिजनों को इस बारे में सूचना दी। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन तुरंत चरखी दादरी के नागरिक अस्पताल में पहुंच गए। मृतक रोजुद्दीन के बड़े भाई अब्दुल गफ्फार के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और शवों का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिए।