fraud

Hisar में ऑनलाइन प्लान का झांसा देकर ठगी: 42 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया

हिसार

Hisar जिले के HAU चौकी पुलिस ने मुनाफे का लालच देकर ऑनलाइन कंपनी में 42 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोप में गुरुग्राम निवासी प्रवेश कुमार को गिरफ्तार किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

ऑनलाइन धोखाधड़ी का खुलासा
जांच अधिकारी एएसआई अमित ने बताया कि आरोपी प्रवेश ने अपने साथियों के साथ मिलकर प्रेम नगर निवासी रामनिवास से ऑनलाइन कंपनी में निवेश करवाकर मुनाफे का लालच देकर 42 लाख रुपए की ठगी की थी। शिकायतकर्ता रामनिवास ने बताया कि प्रवेश कुमार 20 जनवरी 2019 को उसके घर आया और अपने लैपटॉप पर कई निवेश योजनाएं दिखाईं। उसने उसे अच्छा मुनाफा देने का झांसा देकर पैसे इन्वेस्ट करवा लिए।

पुलिस की पूछताछ जारी
पुलिस ने मामले की जांच के बाद 13 जून 2023 को एफआईआर दर्ज की और आरोपी प्रवेश कुमार को गिरफ्तार किया। अब पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है ताकि अन्य साथियों की पहचान और उन्हें भी गिरफ्तार किया जा सके।

Read More News…..