सुरजेवाला के बयान पर एक के बाद एक चले शब्दों के बाण, ब्रजमंडल यात्रा और आर्म्स लाइसेंस पर भी बोले विज

पंचकुला बड़ी ख़बर राजनीति हरियाणा

हरियाणा के कैथल में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के बयान के बाद प्रदेश की राजनीति में बवाल मच गया है। इसके बाद प्रदेश में एक के बाद एक शब्दों के बाणों की वर्षा हो रही है। सुरजेवाला के बयान के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल, उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और गृह मंत्री अनिल विज ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

सुरजेवाला ने कार्यक्रम के दौरान भाजपा-जजपा के वोटरों को राक्षसों का करार दिया था। उनका कहना था कि भाजपा-जजपा के वोटर राक्षस प्रवृत्ति के हैं अर्थात भाजपा-जजपा को जो वोट देता है, जो भाजपा का समर्थक है वह राक्षस प्रवृत्ति का है। मैं महाभारत की भूमि से उन्हें श्राप देता हूं। सुरजेवाला का कहना था कि अगर पूछना है तो बच्चों के मां-बाप से पूछो, जो कहते हैं कि नौकरी जब मिलेगी, मिल जाएगी, पेपर में बैठने का मौका तो दो।

राक्षस प्रवृत्ति के परिवार में जन्मा है व्यक्ति

सीएम मनोहर लाल का सुरजेवाला के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जवाब दिया कि व्यक्ति राक्षस प्रवृत्ति के परिवार में जन्मा है और ऐसा व्यक्ति ही अभद्र भाषा प्रयोग कर सकता है। इस प्रकार की अभद्र भाषा बोलने पर उन्होंने कहा कि मैं इसे असंसदीय समझता हूं और निश्चित रूप से इस पर संज्ञान लिया जाएगा।

अपना आपा खो चुके हैं सुरजेवाला, वोटर हैं भगवान

भिवानी में एक कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस नेता के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कर्नाटक चुनाव के बाद सुरजेवाला ने ज्यादा ही रामायण का पाठ पढ़ लिया है। वोटर को राक्षस बोलना सुरजेवाला की छोटी मानसिकता का परिणाम है। दुष्यंत ने कहा कि रणदीप सुरजेवाला अपना आपा खो चुके हैं, लेकिन हमारे लिए वोटर भगवान के समान हैं।

मैं बता सकता हूं अच्छा आंखों का विशेषज्ञ

प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस नेता के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि रणदीप सुरजेवाला की ओपटिकल नर्व खराब हो चुकी है। जिसकी नर्व खराब हो जाती है, उनको बहुत धुंधला नजर आता है, इसलिए रणदीप को उनको लोगों में शैतान नजर आ रहा है। विज ने पत्रकारों से बातचीत में सुरजेवाला पर पलटवार करते हुए कहा कि यह लोग प्रजातंत्र के भगवान हैं। ऐसे कहना कांग्रेस प्रवक्ता की औछी मानसिकता है। इनको किसी अच्छे आंखों के विशेषज्ञ से अपनी आंख का इलाज करवाना चाहिए। इसके लिए वह अच्छे विशेषज्ञ बता सकते हैं।

संविधान हर आदमी को देता है अपने धार्मिक अनुष्ठान करने की इजाजत

गृहमंत्री अनिल विज ने ब्रजमंडल यात्रा को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अभी तक हमारे पास ऐसा कोई आवेदन नहीं आया है। मगर संविधान हर आदमी को अपने धार्मिक अनुष्ठान करने की इजाजत देता है। उनकी रक्षा करना हमारा दायित्व है और हम सभी की रक्षा करते हैं।

हरियाणा में आर्म्स लाइसेंस के लिए ऑनलाइन सिस्टम : गृहमंत्री

पलवल में 13 अगस्त को आयोजित सर्वजातीय हिंदू महापंचायत के दौरान नूंह के आसपास के जिलों से आर्म्स लाइसेंस की मांग उठाई गई थी। जिस पर गृहमंत्री अनिल विज ने जवाब देते हुए कहा कि अपनी सुरक्षा के लिए किसी को भी हथियार रखने की इजाजत है। हरियाणा में इसके लिए ऑनलाइन सिस्टम किया गया है। जिसके तहत कोई भी आर्म्स लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।

जजपा ने की सुरजेवाला पर केस की तैयारी

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के बयान पर भाजपा की सहयोगी पार्टी जननायक जनता पार्टी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता के खिलाफ आपराधिक और मानहानि का केस करने की तैयारी शुरू कर दी है। सुरजेवाला के वोट देने वालों को राक्षस कहने के बयान पर जजपा के लीगल सेल के प्रदेशाध्यक्ष बलवान सिंह सुहाग ने उन्हें अगली मुलाकात कोर्ट में होने का न्योता तक दे दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *