Untitled design 26

Sohna: अवैध आढ़तियों के खिलाफ सब्जी विक्रेताओं का विरोध, कार्रवाई न होने पर सड़कों पर उतरने की चेतावनी

हरियाणा गुरुग्राम

Sohna सब्जी मंडी में अवैध आढ़तियों के बढ़ते दबदबे के खिलाफ अब सब्जी विक्रेताओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। सब्जी विक्रेताओं ने बैठक कर प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे।

सब्जी विक्रेताओं ने आरोप लगाया कि अवैध आढ़ती मंडी में बिना अनुमति के सब्जी बेच रहे हैं, जिससे फड़ पर बैठे रजिस्टर्ड विक्रेताओं को भारी नुकसान हो रहा है। सब्जी विक्रेता मनोज ने कहा कि मार्केट विभाग ने 200 से अधिक फड़ किराए पर दिए हैं, जहां से रजिस्टर्ड विक्रेता हर महीने 1800 रुपये का किराया भरकर सब्जी बेचते हैं। लेकिन अवैध आढ़ती भी मंडी में बिना किसी अनुमति के सब्जी बेच रहे हैं।200 से अधिक अवैध रेहड़ियों का अड्डा

विक्रेताओं का कहना है कि मंडी में 200 से अधिक अवैध रेहड़ियां लगी हुई हैं, जिससे उनका व्यापार बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि विभाग उनके द्वारा चुकाए जाने वाले किराए के बावजूद इन अवैध दुकानों पर कोई कार्रवाई नहीं करता।

सब्जी विक्रेताओं ने मांग की है कि अवैध आढ़तियों और रेहड़ियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। वहीं, मार्केट विभाग के अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि अवैध रेहड़ियों को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में टीन शेड के नीचे अवैध सब्जी बिक्री नहीं होने दी जाएगी।

अन्य खबरें