Haryana के नूंह जिले के आंधाकि लफूरी गांव में मंगलवार देर रात एक खौफनाक वारदात हुई। 32 वर्षीय रहीस की उसके ही भतीजे मुन्फेद ने कुल्हाड़ी से बेरहमी से हत्या कर दी। रहीस, जो पहले ही अपनी पत्नी को खो चुका था, अब 6 मासूम बच्चों को अनाथ छोड़ गया है।
घटना के दौरान रहीस का भाई अरशद और भाभी उसे बचाने आए, लेकिन आरोपी ने उन पर भी कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। दोनों गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज पुन्हाना के सरकारी अस्पताल में चल रहा है।
ग्रामीणों के अनुसार, रहीस और मुन्फेद के बीच कोई पुराना विवाद नहीं था। घटना से कुछ घंटे पहले दोनों ने एक साथ दुकान पर बैठकर कोल्ड ड्रिंक भी पी थी। इसके बाद आधी रात को मुन्फेद ने सोते हुए रहीस पर हमला कर दिया। परिजनों द्वारा दी गई शिकायत में बताया गया है कि वारदात का कारण बच्चों के बीच हुआ आपसी झगड़ा था। घटना के बाद आरोपी मुन्फेद अपने परिवार समेत फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है।
फरार आरोपी की तलाश जारी
बिछौर थाना प्रभारी जसवीर सिंह ने बताया कि रहीस की मौत के बाद अरशद और उसकी पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी और उसके परिवार को पकड़ने के लिए पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। रहीस की मौत के बाद पूरे गांव में मातम है। छह अनाथ बच्चों की देखभाल और भविष्य को लेकर चिंता जताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है।