शुक्रवार तड़के एनआईए ने सोनीपत के दो गांवों, शहजादपुर और भूर्री, में छापेमारी कर सनसनी फैला दी। चार गाड़ियों में आई टीम ने कई घंटे तक इन घरों में कागजात खंगाले और परिजनों से गहन पूछताछ की। सुरक्षा के लिए औद्योगिक क्षेत्र बड़ी थाना पुलिस की टीम भी मौके पर मौजूद थी।
एनआईए ने शहजादपुर गांव में हिमांशु पुत्र जयप्रकाश के घर छापेमारी की। जानकारी के अनुसार, हिमांशु करोड़ों की संपत्ति का मालिक है और एक शानदार जीवन जीता था। टीम ने सुबह 4 बजे घर पर रेड की और कई घंटों तक जांच के बाद वापस लौटी।
दूसरी छापेमारी भूर्री गांव में योगेश पुत्र प्रेम के घर हुई। बताया जा रहा है कि योगेश गुरुग्राम में काम करता है और उसके पास बेनामी संपत्ति होने की सूचना थी। एनआईए और पुलिस टीम ने उसके घर पर दस्तावेज खंगाले और परिवार से पूछताछ की।
सूत्रों के अनुसार, सोनीपत और आसपास के इलाकों में व्यापारियों से रंगदारी वसूली के मामले इस छापेमारी से जुड़े हो सकते हैं। आरोप है कि बदमाश गैंग अपने परिचितों के खातों में पैसे ट्रांसफर करवाते थे। हवाला नेटवर्क के जरिए भी करोड़ों रुपये के लेनदेन की आशंका जताई जा रही है।
फिलहाल एनआईए की टीम ने घरों की घेराबंदी कर रखी है और बाहरी व्यक्तियों की एंट्री पूरी तरह से बंद है। छापेमारी के असल कारण और इससे जुड़े बड़े खुलासों का इंतजार है।