Add a subheading 7

रेप केस में फंसाने की धमकी देकर लड़की ने ली नोटों की गड्डियां, अफसर ने किया खुलासा तो खड़ा कर दिया हंगामा

हरियाणा करनाल पानीपत

पानीपत में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक लड़की ने रेप के झूठे आरोप में फंसाने की धमकी देकर लोगों से पैसे वसूलने की कोशिश की। पुलिस ने लड़की को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। लेकिन गिरफ्तारी के बाद थाने में लड़की ने जमकर हंगामा किया और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए।

गिरफ्तार लड़की ने थाने में दावा किया कि पुलिस ने पहले उसके कमरे में पैसे रखे और फिर उसे कमरे में ले जाकर फंसाने की कोशिश की। लड़की ने कहा कि तीन लोगों ने उसे जबरदस्ती शराब पिलाकर उसका रेप किया है। साथ ही, उसने यह भी आरोप लगाया कि दो दिन बीतने के बाद भी उसका मेडिकल नहीं कराया गया।

Screenshot 3225 edited

पानीपत पुलिस ने लड़की के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि यह मामला ब्लैकमेलिंग का है। पुलिस का कहना है कि लड़की ने पहले भी कई लोगों को इसी तरह से झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर पैसे ऐंठे हैं। उसके खिलाफ पर्याप्त सबूत जुटाए गए हैं।

पढ़िए पूरा मामला

बता दें कि करनाल के एक युवक को Panipat में हनीट्रैप का शिकार बना लिया गया। युवक की दो महीने पहले इंस्टाग्राम पर एक लड़की से दोस्ती हुई थी, जिसके बाद वह लड़की उसे घूमने का बहाना बनाकर गुरुग्राम लेकर गई। यहां दोनों ने सहमति से शारीरिक संबंध बनाए, लेकिन अगले दिन लड़की ने अपने गैंग को बुला लिया और युवक को रेप केस में फंसाने की धमकी देकर 10 लाख रुपए की मांग की।

Screenshot 3217

युवक को डराया धमकाया गया और 10 लाख रुपए की मांग की गई, लेकिन अंत में 8 लाख रुपए में मामला तय हुआ। युवक ने 5 लाख रुपए मौके पर दे दिए, जबकि 3 लाख रुपए अगले दिन देने का वादा हुआ। लेकिन जब युवक को यह एहसास हुआ कि वह हनीट्रैप का शिकार हो चुका है, तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।

युवक ने बताया पूरा घटनाक्रम: कैसे शुरू हुआ हनीट्रैप
पीड़ित शुभम कुमार (बदला हुआ नाम) ने बताया कि उसकी दोस्ती सरिता (बदला हुआ नाम) नाम की लड़की से इंस्टाग्राम पर हुई थी। 21 दिसंबर को सरिता ने उसे और उसके दोस्त दीपक को गुरुग्राम घुमने के लिए बुलाया। रास्ते में सरिता ने उसे बताया कि वह भी उनके साथ आना चाहती है और दोनों मिलकर गुरुग्राम पहुंचे। देर रात को दीपक ने अपने दोस्त सुमित को बुलाया और वे मेदांता के पास एक किराए के कमरे में रुके।

Screenshot 3218

हनीट्रैप का खुलासा: जब पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई
वापस लौटते समय पानीपत टोल प्लाजा पर सरिता ने अपने गैंग के अन्य लोगों को बुला लिया। वहां दो लड़कों ने शुभम की कार को घेर लिया और उसकी कार की चाबी छीन ली। उसे मॉडल टाउन थाने ले जाया गया, जहां उसे रेप का केस दर्ज कराने की धमकी दी गई। इसके बाद 8 लाख रुपए में समझौता हुआ और आरोपियों ने युवक से पैसे ले लिए।

Screenshot 3219

युवक को जब यह एहसास हुआ कि वह हनीट्रैप का शिकार हो चुका है, तो उसने पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने धारा 308(2), 308(7), और 61(2) के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है।

अन्य खबरें