Faridabad पानी की किल्लत से परेशान लोगों के लिए राहत की खबर है। शहर के विभिन्न इलाकों में पानी की समस्या को दूर करने के लिए फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) ने एक बड़ी योजना पर काम शुरू कर दिया है। इसके तहत गांव अटाली से सेक्टर-25 बूस्टर तक 20 किलोमीटर लंबी नई पेयजल लाइन बिछाई जाएगी।
77 करोड़ रुपये की लागत, डेढ़ साल में पूरा होगा काम
करीब 77 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस पेयजल लाइन का निर्माण कार्य जनवरी 2024 से शुरू होगा और इसे डेढ़ वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य है। योजना के पूरा होने के बाद सेक्टर-23, 24, 25 और राजीव कॉलोनी, गौंछी गांव, संजय कॉलोनी जैसे करीब एक दर्जन इलाकों के लगभग दो लाख लोगों को नियमित और पर्याप्त पानी मिल सकेगा।
10 एमएलडी बढ़ेगी पानी की आपूर्ति
एफएमडीए के अधिकारयों के अनुसार सेक्टर-25 बूस्टर से जुड़े इलाकों में पानी की आपूर्ति को बढ़ाने के लिए नई पेयजल लाइन का काम जल्द शुरू किया जाएगा। इससे 10 एमएलडी अतिरिक्त पानी की सप्लाई होगी, जिससे लोगों को तीन-तीन दिन में पानी मिलने की समस्या से छुटकारा मिलेगा। जनवरी 2024 से इस परियोजना का कार्य आरंभ होते ही पानी की समस्या के स्थायी समाधान की उम्मीद जग गई है।
प्राइवेट टैंकरों पर निर्भरता होगी खत्म
फिलहाल, सेक्टर-25 बूस्टर की जर्जर हालत और पानी की कम आपूर्ति के चलते लोगों को निजी टैंकरों का सहारा लेना पड़ता है। इस नई योजना के लागू होने से यह समस्या खत्म होगी और घर-घर तक पानी की सप्लाई नियमित रूप से हो सकेगी।
फरीदाबाद के पानी संकट का समाधान
योजना के तहत यमुना किनारे लगे 22 रेनीवेल और 1700 ट्यूबवेल की मदद से रोजाना पानी की सप्लाई में सुधार किया जाएगा। वर्तमान में शहर को रोजाना 450 एमएलडी पानी की आवश्यकता है, जबकि केवल 300 एमएलडी पानी की आपूर्ति हो रही है। नई पेयजल लाइन से पानी की कमी को काफी हद तक पूरा किया जा सकेगा।