मंत्री संदीप सिंह को काले झड़े दिखाने का ऐलान करने वाले मयंक चौधरी को पुलिस ने लिया हिरासत में

फरीदाबाद

स्वतंत्रता दिवस पर फरीदाबाद के सेक्टर-12 में ध्वजारोहण करने आए हरियाणा सरकार में मंत्री संदीप सिंह को काले झ्ड़े दिखाने का ऐलान करने वाले हरियाणा युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मयंक चौधरी को सेक्टर 16 सर्किट हाउस के पास से उन्हें हिरासत में ले लिया और फिर उन्हें सीआईए 85 में कई घंटे हिरासत में रखने के बाद उस समय छोड़ा गया।

जब मंत्री संदीप सिंह झंडा फहराकर फरीदाबाद से चले गए। मयंक चौधरी ने कहा कि वैसे तो आज पूरा देश आजादी का जश्र मना रहा था, लेकिन मुझे इस तरह पकड़कर सरकार ने मुुझसे मेरी आजादी को छीना है। उन्होनें कहा कि मेरी सिर्फ गलती यह थी कि मैने गलत को गलत कहा और सरकार से विन्रम अपील की थी, कि ऐसे मंत्री से झड़ा ना फहराने दिया जाए।