हरियाणा के पांच बार मुख्यमंत्री रहे स्वर्गीय OP Chautala की अस्थि कलश यात्रा भिवानी जाट धर्मशाला पहुंची, जहां विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठनों के लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। चौटाला साहब का निधन 20 दिसंबर को हुआ था, और अब उनके पोते अर्जुन चौटाला और भतीजे आदित्य चौटाला प्रदेशभर में उनकी अस्थि कलश यात्रा निकाल रहे हैं ताकि हर जिले के लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे सकें।
इस मौके पर विधायक अर्जुन चौटाला ने कहा, “चौटाला साहब ने अपना पूरा जीवन संघर्ष में बिताया और प्रदेश के लोगों की सेवा की। वह कार्यकर्ताओं को परिवार का सदस्य मानते थे, और हमारे लिए यह सौभाग्य की बात है कि हम इस परिवार का हिस्सा बने। उनका सैद्धान्तिक दृष्टिकोण और संघर्षशील व्यक्तित्व हमेशा याद रहेगा।”
आदित्य चौटाला का बयान
स्वर्गीय ओमप्रकाश चौटाला के भतीजे और विधायक आदित्य चौटाला ने कहा, “चौटाला साहब महान नेता थे, जिन्होंने हमेशा कार्यकर्ताओं के लिए अपने जीवन को समर्पित किया और कई बार जेल भी गए। हम भी उनके आदेशों का पालन करते हुए कार्यकर्ताओं से पारिवारिक संबंध बनाए रखेंगे।
स्वर्गीय ओमप्रकाश चौटाला की छवि
स्वर्गीय ओमप्रकाश चौटाला को हरियाणा की राजनीति का एक मजबूत स्तंभ माना जाता है। उनके जीवन और कामों को प्रदेशवासी आज भी याद कर रहे हैं, खासकर उनके कार्यकर्ताओं से जुड़ी निष्ठा और प्रशासनिक पकड़ को लेकर। उन्हें हमेशा अपने साथियों और विरोधियों के प्रति सम्मान देने वाला नेता माना गया।