Guru Gobind Singh

बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा गुरु गोबिंद सिंह जी का 359वां प्रकाश पर्व

हरियाणा पानीपत

(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) 10वें गुरु श्री गोबिंद सिंह जी का 359वां प्रकाश पर्व गुरुद्वारा गोबिंद सिंह साहिब, जीटी रोड पर 6 जनवरी को और गुरुद्वारा नानक दरबार साहिब, मॉडल टाउन में 7 जनवरी को पूरे सम्मान और श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा। यह जानकारी गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान जगतार सिंह बिल्ला और जीटी रोड गुरुद्वारा के प्रधान गोपाल सिंह ने दी।

नगर कीर्तन का आयोजन

प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में 5 जनवरी को श्री गुरु ग्रंथ साहिब की छत्र-छाया में, पांच प्यारों की अगुवाई में नगर कीर्तन निकाला जाएगा। पंजाब के खन्ना मंडी से “खालसा चढ़दीकला बैंड” अपनी धार्मिक धुनों से नगर कीर्तन की शोभा बढ़ाएगा। साथ ही, “देशमेश अखाड़ा” पानीपत के गतका कलाकार तीर, तलवार, नेजे और भाले के अद्भुत करतब प्रस्तुत करेंगे।

नगर कीर्तन सरदार कुलदीप सिंह और अमरजीत सिंह के जीटी रोड स्थित निवास से आरंभ होगा। यह कीर्तन शहर के विभिन्न मार्गों से होता हुआ मॉडल टाउन स्थित गुरुद्वारा साहिब में संपन्न होगा।

समूह संगत का सहयोग

इस आयोजन में स्थानीय संगत और श्रद्धालु सक्रिय रूप से भाग लेंगे। इस अवसर पर संदेश सिंह, गुरवंत सिंह, तिलक चौपड़ा, सुरेन्द्र कुमार, शाम सिंह, गुलजार सिंह, जीवन सिंह, मग्गर सिंह, अमर अनेजा, हीरा सिंह, देवेंद्र सिंह, अमीत छाबड़ा, बलकार सिंह और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

अन्य खबरें