Haryana SSC chairman

फेसबुक पोस्ट से मचा हड़कंप, हरियाणा SSC चेयरमैन कर सकते हैं बड़े ऐलान!

हरियाणा

हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर भर्ती परीक्षाओं और आयोग से जुड़े सवालों के लिए अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया है। उन्होंने फेसबुक पर लिखा कि आज आयोग एक अहम प्रेस वार्ता करेगा, जहां सभी प्रश्नों के उत्तर देने की कोशिश की जाएगी।

आगामी सीईटी को लेकर बढ़ी अटकलें

मुख्यमंत्री द्वारा शनिवार को अगले सप्ताह सीईटी के विज्ञापन जारी करने के संकेत दिए गए थे। इससे यह संभावना बढ़ गई है कि आयोग की इस प्रेस वार्ता में आगामी सीईटी की घोषणा हो सकती है।

Whatsapp Channel Join

सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रिया

हिम्मत सिंह के फेसबुक पेज पर 10 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं। पोस्ट डालते ही यह तेजी से वायरल हो गई। मात्र 20 मिनट के भीतर 200 से अधिक सवाल कमेंट्स में आ चुके थे। सवालों की यह बाढ़ अभ्यर्थियों के बीच इस प्रेस वार्ता को लेकर उत्सुकता का संकेत देती है।

अन्य खबरें