Palwal में एक भीषण सड़क हादसे में ईको कार और स्कॉर्पियो की जोरदार टक्कर हुई। हादसे में ईको कार सवार बुजुर्ग, उनका बेटा और बहू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पोता और एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्कॉर्पियो चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मृतक बुजुर्ग डिब्बन अपने परिवार के साथ सोहना (गुरुग्राम) में रहते थे और मेहनत-मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण करते थे। 30 दिसंबर की रात, डिब्बन अपने बेटे कुंवर सिंह, बहू लता, पोते प्रिंस और भतीजे विवेक के साथ ईको कार में सवार होकर जुरहेडा (राजस्थान) से सोहना जा रहे थे।
हनुमान मंदिर के पास सामने से आ रही स्कॉर्पियो ने उनकी कार में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में डिब्बन, कुंवर और लता की जान चली गई, जबकि प्रिंस और विवेक घायल हो गए। डिब्बन को पलवल के जिला नागरिक अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। कुंवर और लता को गुरुग्राम के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया। घायल प्रिंस का इलाज गुरुग्राम में और विवेक का इलाज पलवल अस्पताल में चल रहा है।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों गाड़ियों को कब्जे में ले लिया। स्कॉर्पियो गाड़ी पर विधायक का स्टीकर और यूपी नंबर प्लेट लगी हुई थी। शहर थाना प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि मृतकों के परिजनों की शिकायत पर स्कॉर्पियो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।







