कांग्रेस की दिग्गज नेत्री और तोशाम की विधायक किरण चौधरी ने आरोप लगाया है कि सरकार की नाकामी से हरियाणा के युवा पढ़ाई और नौकरी के लिए देश छोड़ने पर मजबूर हैं। हालात ये है कि प्रदेश में बूढ़े बुजुर्ग बचे हैं, जिनकी देखभाल करने के लिए कोई नहीं हैं।
एसआरके के नाम से मशहुर है इन तीन नेताओं की जोड़ी
किरण चौधरी अब कुमारी सेलजा और रणदीप सुरजेवाला के साथ मिलकर प्रचार करने में जुट गई हैं। इन तीनों नेताओं की जोड़ी एसआरके के नाम से मशहूर हो रही है। जो हुड्डा दल से अलग होकर प्रचार कर रहे हैं। किरण चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सीईटी और फैमली आईडी के नाम पर सरकार ने हरियाणा को प्रयोगशाला बना दिया है। ऐसा देश में और कहीं नहीं हो रहा है।
उन्होंने कहा कि लाल किले से 2 करोड़ नौकरी हर साल देने की झूठी बात कह कर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया गया। जबकि हरियाणा में कौशल रोजगार निगम के तहत रोजगार देकर कुछ महीने बाद हटा दिया जाता है।
सुरजेवाला का विवादित बयान पर किया बचाव
इस दौरान वो विवादित बयान पर रणदीप सुरजेवाला का बचाव करती भी नजर आई। हालांकि उन्होंने कहा कि मर्यादित भाषा किसी एक के लिए नहीं, बल्कि सभी नेताओं के लिए जरुरुी है। उन्होंने बिना सीएम का नाम लिए कहा कि सब जानते हैं कि जन सवांद कार्यक्रमों में क्या-क्या बोला जाता है।
किरण ने कांग्रेस की गुटबाजी के सवाल पर भाजपा को ही लपेटे में ले लिया। उन्होंने कहा कि भाजपा हमारी चिंता ना करे, अपनी देंखे। जिनके सांसद कुछ और मंत्री कुछ कहते हैं। वहीं किरण चौधरी ने कहा कि आम आदमी पार्टी का हरियाणा में कोई वजूद नहीं।

