सरबंसदानी दशम गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर कुरुक्षेत्र में सिख म्यूजियम की स्थापना को लेकर एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता लोहगढ़ परियोजना विकास समिति के मुख्य संरक्षक और केंद्रीय मंत्री Manohar Lal ने की। इस दौरान टीम हरियाणा के कैबिनेट मंत्री डॉ. Arvind Sharma, पूर्व कैबिनेट मंत्री Ch. Kanwar Pal सहित कमेटी के अन्य वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक में बाबा बंदा सिंह बहादुर द्वारा स्थापित ऐतिहासिक स्थल लौहगढ़ साहिब को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने पर सहमति बनी। इसके लिए Banda Singh Bahadur ट्रस्ट की स्थापना की गई है, जो इस परियोजना को मूर्त रूप देने का कार्य करेगा।
‘विकास भी, विरासत भी’ का मंत्र लेकर आगे बढ़ रही सरकार
प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi के ‘विकास भी-विरासत भी’ के मंत्र और ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प के साथ डबल इंजन सरकार, सिख गुरुओं की शिक्षाओं को आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाने और उनकी शहादत को सम्मान देने के लिए कृतसंकल्प है।

बैठक में यह तय किया गया कि सिख म्यूजियम न केवल गुरु गोबिंद सिंह जी के महान जीवन को दर्शाएगा, बल्कि सिख इतिहास से जुड़ी हर महत्वपूर्ण घटना को प्रदर्शित करेगा। इसके साथ ही प्रदेश सरकार ने लोहगढ़ साहिब को विश्वस्तरीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की योजना बनाई है।