Panipat जिले में डिलीवरी के दौरान जच्चा-बच्चा दोनों की मौत हो गई। प्राथमिक जांच में महिला की मौत का कारण ब्लड प्रेशर कम होना बताया जा रहा है, लेकिन असली वजह पोस्टमॉर्टम के बाद ही सामने आएगी। पुलिस ने मामले की सूचना मिलने के बाद शव का पंचनामा भरवाकर शवगृह में रखवा दिया है।
मृतक महिला के पति अर्जुन ने बताया कि वह मूल रूप से पश्चिम बंगाल के दलसिंहपारा का रहने वाला है और वर्तमान में पानीपत के गांव कवी में मुर्गा फार्म पर काम करता है। दंपति के तीन बेटे अभय, आशीष और अखिल हैं। यह रंजिता की चौथी डिलीवरी थी, लेकिन इस बार वह दर्दनाक अंत लेकर आई।
कैसे अचानक बिगड़ी हालात?
सोमवार सुबह नौ माह की गर्भवती रंजिता को अचानक लेबर पेन हुआ। आशा कार्यकर्ता की मदद से उसे कवी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उसे सिविल अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन जब परिवार सिविल अस्पताल पहुंचा, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने रंजिता को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि महिला के शव का मंगलवार को पोस्टमॉर्टम होगा। इसके साथ ही बच्चादानी की भी जांच की जाएगी, ताकि मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।