आम आदमी पार्टी के पूर्व संस्थापक और सामाजिक कार्यकर्ता Naveen Jai Hind ने एक बार फिर अपने पुराने साथी अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने दिल्ली चुनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि केजरीवाल का शीश महल एक बार आम जनता के लिए खोल दिया जाना चाहिए, ताकि लोगों को पता चले कि वह असल में क्या हैं।
उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “उस शीश महल में 30-30 लाख के टीवी लगे हैं। जनता को जानने का हक है कि जिस आदमी ने सादगी का चोला पहन रखा है, असल में वह कैसा जीवन जी रहा है।”
“पाप धोने कुंभ स्नान जाऊंगा”
नवीन जय हिंद ने अरविंद केजरीवाल के साथ अपने जुड़ाव को ‘पाप’ करार देते हुए कहा कि अब इस पाप को धोने के लिए उन्हें कुंभ स्नान करना पड़ेगा। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, “मैंने केजरीवाल का साथ देकर जो गलती की, अब उसे सुधारने के लिए मुझे पवित्र कुंभ में स्नान करना होगा।”
“गौड़ ब्राह्मण शिक्षण संस्थानों के चुनाव जल्द हों”
रोहतक कोर्ट में पहरावर जमीन विवाद से जुड़ी सुनवाई के दौरान पहुंचे नवीन जय हिंद ने गौड़ ब्राह्मण शिक्षण संस्थानों के लंबित चुनावों को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “जाट, वैश्य और सैनी शिक्षण संस्थानों के चुनाव हो चुके हैं। अब सरकार को गौड़ ब्राह्मण शिक्षण संस्थानों के चुनाव भी करवाने चाहिए।” साथ ही उन्होंने शिक्षण संस्थान की जमीन पर विकास कार्यों के लिए ग्रांट जारी करने की भी मांग की।
“ब्राह्मण समाज की जमीन पर विकास जरूरी”
पहरावर जमीन विवाद को लेकर उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज ने संघर्ष कर यह जमीन हासिल की है। अब सरकार को चाहिए कि इस पर जल्द से जल्द विकास कार्य शुरू करवाए। नवीन जय हिंद ने ब्राह्मण समाज से एकजुट होकर अपनी मांगों के लिए आवाज बुलंद करने का आह्वान किया।