sports

Delhi में हरियाणा का परचम: सिविल सर्विसेज बास्केटबॉल में रचा इतिहास, महिला टीम ने रजत तो पुरुष टीम ने कांस्य पदक जीता

हरियाणा Football sports खेल दिल्ली

Delhi के प्रीतमपुरा में आयोजित ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज बास्केटबॉल प्रतियोगिता में हरियाणा ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए अपनी पहचान बनाई। राज्य की महिला टीम ने रजत पदक और पुरुष टीम ने पहली बार कांस्य पदक जीतकर प्रदेश को गौरवान्वित किया।

राजस्थान को रौंदते हुए दमदार शुरुआत
जींद के वरिष्ठ कोच अनिल आर्य के नेतृत्व में पुरुष टीम ने राजस्थान को 65-30 से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। इसके बाद बिहार, पंजाब और आरएसबी फरीदाबाद को क्रमश: 12, 25 और 17 अंकों के अंतर से हराया। अहमदाबाद के खिलाफ भी टीम का प्रदर्शन लाजवाब रहा और उन्होंने 82-40 के स्कोर से जीत दर्ज की। हालांकि सेमीफाइनल में दिल्ली से कड़ी टक्कर के बाद 50-55 से हार का सामना करना पड़ा।

महिला टीम की फाइनल तक की रोमांचक यात्रा
हरियाणा की महिला टीम ने भी जोरदार खेल दिखाया। छत्तीसगढ़ को 40-10, केरला को 15 अंकों से और उत्तराखंड को 30 अंकों के अंतर से हराते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में चेन्नई को महज दो अंकों से हराते हुए फाइनल में जगह बनाई, जहां उन्हें दिल्ली के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा और रजत पदक के साथ प्रतियोगिता का समापन किया।

जींद में कोच अनिल आर्य का हुआ भव्य स्वागत
प्रतियोगिता के बाद जींद लौटने पर कोच अनिल आर्य का जोरदार स्वागत किया गया। पुरुष टीम में सोनीपत, रोहतक, करनाल, हिसार, सिरसा और अंबाला के प्रतिभावान खिलाड़ियों ने भाग लिया। वहीं महिला टीम में जींद से मधु के साथ अलिशा, मोनिका, संगीता, रिंपल, संजू, मुस्कान, कमलेश, रीना और कोमल जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी शामिल रहीं।

फाइनल में हार के बावजूद दिखाया दम
फाइनल मुकाबले में हरियाणा की महिला टीम ने दिल्ली के खिलाफ 46-48 के करीबी स्कोर से हार झेली। हालांकि टीम के प्रदर्शन ने सबका दिल जीता और भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जगाई।

अन्य खबरें