Jailer 2

‘Jailer 2’ का दमदार प्रोमो रिलीज, रजनीकांत की एंट्री से मची हलचल, फैंस बेसब्री से कर रहे रिलीज डेट का इंतजार

Top Bollywood News बॉलीवुड मनोरंजन

साउथ के मेगा स्टार रजनीकांत (74) एक बार फिर धमाकेदार वापसी के लिए तैयार हैं। उनकी सुपरहिट फिल्म ‘जेलर’ के दूसरे पार्ट का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो गया है। ‘Jailer 2’ का आधिकारिक अनाउंसमेंट हो चुका है, और इसके साथ ही एक प्रोमो भी जारी किया गया है, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।

प्रोमो में रजनीकांत का दमदार एक्शन और गुस्से से भरी आंखों के साथ एंट्री ने फैंस का जोश बढ़ा दिया है। टीजर की शुरुआत में डायरेक्टर नेल्सन और म्यूजिक डायरेक्टर अनिरुद्ध एक घर में बातचीत कर रहे होते हैं, तभी अचानक गोलीबारी शुरू हो जाती है। तभी रजनीकांत हाथ में बंदूक और तलवार लेकर गुस्से से भरे हुए एंट्री मारते हैं। वह नेल्सन और अनिरुद्ध से गुंडों के बारे में पूछते हैं और फिर बदमाशों का खात्मा करने निकल पड़ते हैं।

jailer1

चार मिनट लंबे इस प्रोमो में एक्शन की भरपूर झलक देखने को मिल रही है। पहली फिल्म ‘जेलर’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी और रजनीकांत के करियर की दूसरी सबसे बड़ी हिट बन गई थी। अब इसके सीक्वल की घोषणा ने फैंस के बीच उत्साह बढ़ा दिया है। हालांकि, ‘जेलर 2’ की रिलीज डेट को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन फैंस इसकी जल्द से जल्द रिलीज की उम्मीद कर रहे हैं।

Whatsapp Channel Join

superstar rajinikanth jailer

‘जेलर 2’ के अलावा रजनीकांत की एक और बड़ी फिल्म ‘कुली’ भी चर्चा में है। इस मल्टी-स्टारर फिल्म में नागार्जुन, उपेंद्र, श्रुति हासन, सौबिन शाहिर जैसे दिग्गज सितारे नजर आ सकते हैं। आमिर खान के नाम की भी चर्चा हो रही है, जिससे फैंस की उम्मीदें और ज्यादा बढ़ गई हैं।

अन्य खबरें