Audio viral

Bhiwani में दलित छात्रा आत्महत्या मामले में वायरल ऑडियो, सामने आया ये सच!

हरियाणा भिवानी

Bhiwani के लोहारू में दलित छात्रा दीक्षा की आत्महत्या का मामला अब और जटिल हो गया है। इस मामले में एक वायरल ऑडियो सामने आया है, जिसमें कॉलेज की प्रिंसिपल छात्रा के पिता से फीस के मामले को लेकर दबाव बनाती सुनाई दे रही हैं। ऑडियो में प्रिंसिपल कहती हैं कि अगर फीस का भुगतान नहीं किया जाता तो दीक्षा पेपर में नहीं दे पाएगी और फेल हो जाएगी। हालांकि, सिटी तहलका इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता।

इसके बाद से यह सवाल उठने लगे हैं कि छात्रा की आत्महत्या का कारण फीस को लेकर उत्पन्न तनाव हो सकता है। प्रिंसिपल को यह कहते हुए सुना जा रहा है कि “दीक्षा हर बार मेरे पास आकर रोने लग जाती थी, और अब मैं कोई फीस माफ नहीं करूंगी।” विधायक राजबीर फरटिया ने पहले इस मामले में फीस को कारण न मानते हुए बयान दिया था, लेकिन अब इस वायरल ऑडियो ने नए सवाल खड़े कर दिए हैं।

अन्य खबरें