हरियाणा के Palwal जिले के गांव जनौली में 19 अक्टूबर को हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गदपुरी थाना क्षेत्र की बघोला चौकी पुलिस ने आरोपी जितेंद्र और सुखीराम को गिरफ्तार कर उनसे वारदात में इस्तेमाल किए गए कुल्हाड़ी और डंडे बरामद किए हैं।
19 अक्टूबर की रात की घटना में, अनिल नामक युवक गांव की चौपाल पर बैठा था, तभी आरोपी जितेंद्र वहां आया और गाली-गलौज करने लगा। जब अनिल ने इसका विरोध किया, तो जितेंद्र ने अपने साथियों आशीष, समय सिंह, कुणाल उर्फ सागर, विष्णु, अंकुर, लोकेश, सुखीराम, शारदा और अमर सिंह को बुला लिया। सभी आरोपी कुल्हाड़ी, डंडे और लोहे की सरिया लेकर पहुंचे और अनिल पर हमला कर दिया।
पुलिस ने इस मामले में पहले आरोपी लोकेश को गिरफ्तार किया था और अब दो और आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद, मामले की जांच जारी है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।