Samalkha उपमंडल के भापरा एरिया में साढ़े आठ एकड़ में बनाई जा रही दो अवैध कॉलोनियों में अवैध निर्माण कार्य की जानकारी मिलने पर जिला नगर योजनाकार कार्यालय द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई। इस दौरान अवैध निर्माण को गिराया गया और क्षेत्र में करीब 25 डीपीसी भी तोड़ी गईं।
जिला नगर योजनाकार (डीटीपी) सुनील आंतिल ने बताया कि यह कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि अवैध कॉलोनी में निर्माण कार्य करने वालों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जाएगी।
डीटीपी आंतिल ने आमजन से अपील की है कि समालखा एरिया में जहां भी अवैध कॉलोनियों का निर्माण हो रहा है, उनकी सूचना तुरंत जिला नगर योजनाकार कार्यालय को दें। ऐसे मामलों में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।