Saif Ali Khan discharged from Lilavati Hospital after 5 days, first glimpse seen

सैफ अली खान को 5 दिन बाद लीलावती अस्पताल से मिली छुट्टी, दिखी पहली झलक

Bollywood देश

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को मंगलवार को लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। 15 जनवरी की रात करीब ढाई बजे उन पर चाकू से हमला किया गया था, जिससे उनके गले और रीढ़ में गंभीर चोटें आई थीं। इसके बाद सैफ ऑटो से अस्पताल पहुंचे थे, जहां उनकी सर्जरी की गई और इलाज चला।

अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद सैफ को अपने घर पहुंचने में करीब 15 मिनट लगे। इस दौरान वे सड़क पर लोगों का हंसकर अभिवादन करते हुए नजर आए। सैफ व्हाइट शर्ट, नीली जींस और काले चश्मे में दिखे, जबकि उनकी पीठ पर पट्टी भी लगी हुई थी।

घर पहुंचने पर सैफ ने खुद ही कार से उतरकर बिल्डिंग के अंदर प्रवेश किया। उनके घर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और बेरिकैडिंग की गई है।

इसके अलावा, सैफ अब सतगुरु शरण अपार्टमेंट में नहीं रहेंगे, जहां पर उन पर हमला हुआ था। उनका सामान पास ही स्थित फॉर्च्यून हाइट्स इमारत में शिफ्ट किया गया है, जो एक्टर का दफ्तर है।

Read More News…..