Government took big action in Kurukshetra: Woman Sarpanch and two Panchs suspended

Kurukshetra में सरकार ने की बड़ी कार्रवाई: महिला सरपंच और दो पंच सस्पेंड

कुरुक्षेत्र

Kurukshetra के गांव चिरपडी की महिला सरपंच सुमन देवी और पंच गुरविंदर सिंह व सतनाम को सरकार ने सस्पेंड कर दिया है। यह कार्रवाई गांव के विकास में लापरवाही बरतने के कारण की गई है।

सरकार ने इन तीनों को विकास कार्यों में अनियमितता पर तीन बार नोटिस भेजे थे, लेकिन जब उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया, तो सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए उन्हें निलंबित कर दिया।

यह कदम सरकार द्वारा पंचायतों के कार्यों में पारदर्शिता और जिम्मेदारी सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।

WhatsApp Image 2025 01 22 at 7.41.40 PM
WhatsApp Image 2025 01 22 at 7.41.39 PM
WhatsApp Image 2025 01 22 at 7.41.38 PM 1

Read More News…..