महेंद्रगढ़ में एक सुनार की दुकान में चोरी हो गई। 3 चोर ग्राहक बनकर आए थे। गहने खरीदने के बहाने से की चोरी। दुकान के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी में चोरों का चहरा कैद हुआ।
पूरा मामला
हरियाणा के महेंद्रगढ़ के बेवल गांव में बस अड्डे के पास बनी एक सुनार की दुकान से चोरों ने गहने चोरी कर लिए। दुकान के मालिक राधेश्याम ने बताया कि दोपहर को उसके पास एक लड़का और दो महिलाएं आएं थे। गहने खरीदने के बहाने से तीनों ग्राहक बनकर दुकान के अंदर आएं थे।
सीसीटीवी कैमरा में कैद हई चोरो की फोटो
तीनो चोरो नें गहने देखने के बहाने 2 जोड़ी सोने के कान के टॉप्स चुरा लिए। जिनका वजन लगभग 12 ग्राम है। दुकान में अंदर लगे सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई। दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी में भी तीनों चोरों की फोटो कैद हुई है।
दुकानदार ने इसकी सूचना पुलिस को दी है। जिसके बाद शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।