Sirsa एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की हिसार टीम ने शुक्रवार को सिरसा में तैनात होमगार्ड कमांडर रघुबीर सिंह को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। जींद के गांगुली गांव निवासी शिकायतकर्ता कृष्ण ने एसीबी को जानकारी दी थी कि आरोपी कमांडर ने उसे दोबारा ड्यूटी पर लगाने के लिए एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी।
कृष्ण ने अपनी शिकायत में बताया कि वह 2005 में होमगार्ड विभाग में गृह रक्षी के रूप में नियुक्त हुआ था। 1 मई 2023 को उसकी ड्यूटी गुरुग्राम में लगाई गई थी, जहां उसने 31 जुलाई 2023 तक कार्य किया। इसके बाद उसे ड्यूटी से हटा दिया गया। जब उसने दोबारा ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए कमांडर रघुबीर सिंह से संपर्क किया, तो कमांडर ने ड्यूटी पर लगाने के बदले एक लाख रुपये की मांग की।
एसीबी की टीम, डीएसपी जुगल किशोर के नेतृत्व में, शिकायत के आधार पर शुक्रवार को सिरसा पहुंची। तय योजना के अनुसार, कृष्ण ने आरोपी को 15 हजार रुपये देने की पेशकश की। जैसे ही आरोपी ने पैसे लिए, एसीबी की टीम ने सिरसा के बेगू रोड स्थित प्रीत नगर से उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर एंटी करप्शन ब्यूरो हिसार में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।