Pandher

किसानों के ट्रैक्टर BJP कार्यालयों व घरों पर पहुंचेंगे, कल के ट्रैक्टर मार्च को लेकर पंधेर का ऐलान

हरियाणा बड़ी ख़बर

किसान नेता श्रवण सिंह पंधेर ने घोषणा की है कि 26 जनवरी को किसान देशभर में ट्रैक्टर रैलियां निकालेंगे। यह रैली BJP कार्यालयों, कॉर्पोरेट मॉल्स और अन्य प्रमुख स्थानों से होकर गुजरेगी।

पंधेर ने कहा कि रैली के माध्यम से सरकार पर अपनी 12 प्रमुख मांगों को मानने का दबाव बनाया जाएगा। इन मांगों में प्रमुख तौर पर किसानों के खिलाफ दर्ज 307 जैसी धाराओं के “नाजायज पर्चे” वापस लेने और खेती से जुड़े खलड़े को रद्द करने की मांग शामिल है।

किसान नेता ने बताया कि 29 जनवरी को अमृतसर में एक बड़ी कन्वेंशन आयोजित की जाएगी। इसके बाद, 30 जनवरी को हजारों ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के साथ शंभू बॉर्डर की ओर कूच करने की तैयारी है। पंधेर ने कहा कि यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक सरकार किसानों की मांगें नहीं मानती।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें