Samalkha नई अनाज मंडी स्थित महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल में 26 जनवरी, रविवार को 76वां गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गणमान्य पदाधिकारियों का तिलक लगाकर और बैज देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर पुष्पांजलि और पूजा-अर्चना के साथ हुई।
प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों और अतिथियों ने विद्यालय की छात्रा अनुष्का के साथ ध्वजारोहण कर देश की एकता और अखंडता का संदेश दिया। प्रबंधन समिति ने ध्वजारोहण की जिम्मेदारी अनुष्का को सौंपकर समाज में एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया। चारों सदनों की टुकड़ियों ने झंडे को सलामी दी। इसके बाद छात्रों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत गीत, नृत्य और भाषण के माध्यम से रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर प्रबंधन समिति के उपप्रधान अमित गर्ग, प्रबंधक संजय गर्ग, सचिव अमित जैन, कोषाध्यक्ष राकेश बंसल और प्राचार्या अलोना सिंगला ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। प्राचार्या अलोना सिंगला ने अपने प्रेरक भाषण में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस न केवल अधिकारों और कर्तव्यों का प्रतीक है, बल्कि यह देशभक्ति की भावना को भी प्रकट करता है।