M P Kiran chaudhri

Kaithal: हुड्डा, शैलजा और जेपी पर किरण चौधरी का सियासी वार: बोलीं-“इनसे कोई उम्मीद नहीं”

हरियाणा कैथल

Kaithal गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने विपक्षी नेताओं पर जमकर निशाना साधा। नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी शैलजा और हिसार से सांसद जयप्रकाश (जेपी) पर तीखी टिप्पणियां करते हुए उन्होंने कई गंभीर आरोप लगाए।

हुड्डा को बताया सत्ता से चिपका नेता

भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा सरकारी आवास खाली न करने के मुद्दे पर किरण चौधरी ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जनता द्वारा नकारे गए लोग अब भी पद और सुविधाओं से चिपके हुए हैं। हुड्डा जैसे नेताओं को स्वेच्छा से यह सब छोड़ देना चाहिए।”

Whatsapp Channel Join

शैलजा के सवालों को बताया सियासी ड्रामा

कुमारी शैलजा द्वारा नौकरियों को लेकर उठाए गए सवालों पर चौधरी ने कहा कि विपक्ष को हर हाल में कोई मुद्दा चाहिए होता है। शैलजा सिर्फ सुर्खियों में बने रहने के लिए ऐसे सवाल उठा रही हैं।”

“महिलाओं के प्रति जेपी की मानसिकता जगजाहिर”

हिसार के सांसद जयप्रकाश (जेपी) पर हमला बोलते हुए किरण चौधरी ने कहा किजेपी के आचरण से किसी भी प्रकार की अपेक्षा करना बेकार है। उनकी महिलाओं के प्रति मानसिकता को हर कोई जानता है। उनके बारे में जितना कम कहा जाए, उतना ही अच्छा है।

राजनीति में गिरावट पर चिंता

मोहन लाल बड़ौली और रॉकी मित्तल पर लगे आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताते हुए किरण चौधरी ने कहा कि इतने छोटे स्तर पर राजनीति को गिराना समाज और देश के लिए घातक है। हमें ऐसी गंदी राजनीति से बचना चाहिए। उन्होंने भाजपा सरकार को पारदर्शी बताते हुए कहा कि यह सरकार विकास और ईमानदारी पर आधारित है। अधिकारियों को निष्ठा से काम करना चाहिए। ईमानदारी से काम करेंगे तो आपकी भी सराहना होगी।

अन्य खबरें