आर्य गर्लस कॉलेज में मनाया गया तीज का त्यौहार, संस्कृति और परम्पराओं को फैलाने की कही बातें

अंबाला

अंबाला के आर्य गर्लस कॉलेज में भी तीज का त्यौहार बड़े धूम धाम से मनाया गया। इस मौके पर समाज सेवी राधिका चीमा ने इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस कार्यक्रम में मेंहदी, डांस जैसी प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि और कॉलेज ती प्रिंसिपल ने हमारी संस्कृति और परम्पराओं को आगे फैलाने का कही बातें।

कॉलेज की छात्राओं द्वारा दर्शाया गया डांस, प्रिंसिपल के साथ पूरे स्टाफ ने लिया भाग

आज यानी 19 अगस्त को पूरे देश में हरियाली तीज का त्यौंहार मनाया जा रहा है। तीज त्यौहार को लेकर देश-प्रदेश में कार्यक्रम किए जाते है। इसी कड़ी में आज हरियाणा के अंबाला के आर्य गर्लस कॉलेज में भी तीज का त्यौंहार बड़े धूम धाम से मनाया गया। इस मौके पर समाज सेवी राधिका चीमा ने इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस कार्यक्रम में मेंहदी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

Whatsapp Channel Join

वहीं इस अवसर पर कॉलेज की छात्राओं द्वारा सोलो डांस का आयोजन भी किया गया। इस मौके पर कॉलेज की प्रिंसिपल के साथ कॉलेज के स्टाफ और कॉलेज की छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। प्रतियोगिता में जीतने वाली छात्राओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कॉलेज में हरियाली तीज के त्यौहार के अवसर पर खुशी का माहौल रहा।

समाज सेवी राधिका चीमा ने की सरहाना

इस त्योहार को लेकर महिलाओं में काफी खुशी का माहौल होता है। महिलाएं तीज के त्यौंहार पर मेहदी लगाना, झूले झूलना और सखियों के साथ नाच गाना गाकर मनाती है। इसको लेकर स्कूल और कॉलेज में भी प्रोग्राम आयोजित किए जाते हैं।

वहीं समाज सेवी राधिका चीमा ने मीडिया से बात करते हुए ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने के लिए कॉलेज की तारीफ की।
साथ ही उन्होंने इस त्यौंहार को हरियाणा की महिलाओं के लिए बहुत अच्छा त्यौहार बताया। उन्होंने बताया कि महिलाएं इस त्यौंहार को बहुत अच्छे से मनाती हैं, झूला झूलती हैं, डांस करती हैं, मेंहदी लगवाती हैं। उन्होंने कहा कि मुझे कॉलेज में आकर बहुत अच्छा लगा।

इसके साथ ही उन्होंने कहा की हमारी पुरानी संस्कृति जो लुप्त हो रही थी उसको दोबारा से जीवित करने का काम किया है। इसको लेकर युवा पीढ़ी को हमारे कल्चर और संस्कृति को जानने का मौका मिला है।

कॉलेज की प्रिंसीपल ने संस्कृति और परम्पराओं को लेकर की बातें

वहीं प्रिसीपल ने भी बताया की हरियाली तीज का त्यौहार कॉलेज में बड़े धूमधाम से मनाया गया है। कॉलेज में बडा खुशनुमा और रंगीन माहौल है। उन्होंने बताया कि ये तब और खुशनुमा हो जाता है जब हम अपनी विरासत और परंपराओं को जिंदा करते है। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति और परम्पराओं को आगे फैलाने का काम ऐसे कार्यकर्मों के मध्यम से ही किया जा सकता है।

वहीं छात्राओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया और इसकी सराहना की। उन्होंने कहा कि हमें आज बहुत अच्छा लग रहा है क्योंकि इस मौके पर हमें हमारी संस्कृति और परम्पराओं के बारे में जानने को मिला है। साथ ही छात्राओं ने कहा कि ऐसे प्रोग्राम होते रहने चाहिए ताकि युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति के बारे में जानने को मिलता रहे। उन्होंने इस कार्यक्रम की जम कर सरहाना की।