Haryana: कोहरे में 14 लोगों को लेकर भाखड़ा नहर में गिरा कैंटर, शादी से लौटते वक्त हादसा, मची चीख-पुकार

पंजाब फतेहाबाद हरियाणा

Fazilka/Ratia पंजाब के फाजिल्का जिले के गांव लादूका में शुक्रवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब शादी समारोह से लौट रही 14 लोगों से भरी एक क्रूजर गाड़ी घने कोहरे के कारण भाखड़ा नहर में गिर गई। अंधेरे और ठंड के बीच इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत और मातम का माहौल बना दिया।

कोहरे ने ली मासूम जिंदगियां

गांव महमड़ा व आसपास के अन्य गांवों के लोग पंजाब में एक पारिवारिक शादी समारोह में शामिल होकर क्रूजर गाड़ी से लौट रहे थे। रात के समय घना कोहरा होने के कारण ड्राइवर को सड़क ठीक से दिखाई नहीं दी, और गाड़ी अचानक संतुलन खो बैठी। तेज बहाव वाली भाखड़ा नहर में गिरते ही वहां चीख-पुकार मच गई।

भाग्य से बचने वाले, मौत के मुंह में समाने वाले

इस भयानक हादसे में 10 वर्षीय अरमान सिंह को स्थानीय लोगों ने बहादुरी दिखाते हुए नहर से सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जबकि 55 वर्षीय बलबीर सिंह की मौत हो गई, जिनका शव नागरिक अस्पताल रतिया में रखा गया है। वहीं, महमड़ा निवासी जरनैल सिंह ने अपनी सूझबूझ से समय रहते गाड़ी से छलांग लगा दी, जिससे उसकी जान बच गई।

बचाव कार्य में आईं मुश्किलें

सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया। रतिया के एसडीएम जगदीश चंद्र, डीएसपी संजय कुमार और कई पुलिस टीमें मौके पर पहुंचीं। दमकल विभाग की गाड़ी, एंबुलेंस और चिकित्सकों की टीम को भी बुलाया गया। हालांकि, घने कोहरे और नहर के 22-23 फीट गहरे पानी ने राहत कार्य को बेहद कठिन बना दिया।

रातभर गोताखोरों और हाइड्रा मशीनों की मदद से नहर के अंदर तलाशी अभियान जारी रहा। प्रशासन ने बताया कि पानी का बहाव तेज होने और ठंड के कारण अभियान में मुश्किलें आ रही हैं। अब विशेषज्ञ गोताखोर टीम को बुलाया गया है, जो सुबह होते ही तलाश अभियान को आगे बढ़ाएगी।

गाड़ी मिली, पर 11 लोगों का अब भी अता-पता नहीं

रात करीब 12 बजे राहत दल ने क्रूजर गाड़ी को नहर से बाहर निकाल लिया, लेकिन उसमें सवार 11 लोगों का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा। इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। पीड़ित परिवार अपने प्रियजनों के सुरक्षित मिलने की उम्मीद लगाए बैठे हैं, लेकिन प्रशासन के लिए यह एक चुनौतीपूर्ण मिशन बन चुका है।

तेज बहाव के कारण सर्च ऑपरेशन बाधित

प्रशासन ने नहर में पानी का स्तर कम करने के लिए संबंधित विभाग से बातचीत की है। पानी का बहाव कम होते ही बचाव कार्य और तेज किया जाएगा। ग्रामीणों और अधिकारियों की निगरानी में विशेष गोताखोर टीम सुबह से सर्च ऑपरेशन शुरू करेगी।

अन्य खबरें