Panchkula के क्लबों में अवैध रूप से फ्लेवर हुक्का परोसने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में पुलिस ने पंचकूला के सेक्टर 9 स्थित पर्पल फ्रॉग क्लब पर छापा मारा, जहां अवैध तरीके से फ्लेवर हुक्का परोसा जा रहा था। पुलिस ने क्लब के मैनेजर समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया, जबकि क्लब संचालक मौके से फरार हो गया।
इस कार्रवाई का नेतृत्व सेक्टर 10 चौकी इंचार्ज, सब इंस्पेक्टर गुरपाल सिंह ने किया, जो अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पर्पल फ्रॉग क्लब में अवैध हुक्का बार चलाया जा रहा है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने क्लब से 6 हुक्के, 6 चिलम, 6 पाइप और 2 पैकेट फ्लेवर तंबाकू बरामद किए। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि यह हुक्का क्लब के संचालक पारस के निर्देश पर परोसा जा रहा था।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में क्लब का मैनेजर रमन कुमार (चंडीगढ़ निवासी) और हुक्का परोसने वाला हरिपाल (उत्तरप्रदेश के हरदोई का निवासी) शामिल हैं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे संचालक के कहने पर हुक्का परोस रहे थे, और उनके पास किसी भी प्रकार का लाइसेंस या परमिट नहीं था।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 223(B), 271, 272 और कोटपा एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह कार्रवाई पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य के दिशा-निर्देशों के तहत की गई है, जिन्होंने जिले में नशा विरोधी अभियान चलाने का आदेश दिया है।