हरियाणा के Bhiwani जिले के कस्बा लोहारू से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले मृतक ने एक वीडियो बनाई, जिसमें उसने पांच लोगों पर उसे पैसों के लेन-देन को लेकर परेशान करने का आरोप लगाया। इस वीडियो को मृतक ने अपनी बहू को भेजा था, और फिर घर में ही फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी।
पुलिस के मुताबिक, मृतक संजय के बेटे सुमित ने बताया कि रविवार को उसके चाचा कपूर सिंह के घर आने पर वह अपने पिता को फंदे पर लटका हुआ पाया। सुमित ने शोर मचाया और चाचा के साथ मिलकर अपने पिता को फंदे से उतारा, लेकिन जब उन्होंने पिता का फोन चेक किया, तो उसमें एक वीडियो पाई गई, जिसमें संजय ने आत्महत्या के लिए पांच लोगों द्वारा दबाव डालने की बात कही थी।
सुमित के अनुसार, इन पांच लोगों ने पैसों के लेन-देन को लेकर उसके पिता को तंग किया था, जिसके कारण उसने आत्महत्या का कदम उठाया। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाया और परिजनों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस अब इस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी है।