गांव सिवाह के खिलाड़ी सतीश कादियान ने थाईलैंड में नौकायान में जीता गोल्ड व ब्रॉन्स मेडल

पानीपत हरियाणा

पानीपत के गांव सिवाह के सतीश कादियान ने थाईलैंड में नौकायान में गोल्ड व ब्रॉन्स मेडल जीतकर देश-प्रदेश सहित जिले का भी नाम रोशन करने का काम किया है। लेकिन बार-बार मेडल जीतकर लाने के बाद भी सरकार की ओर से खिलाड़ी सतीश कादियान की कोई मदद नहीं की जा रही है। हालांकि प्रदेश सरकार द्वारा खिलाड़ियों की मदद करने का प्रयास किया जाता है, लेकिन न जाने क्यों खिलाड़ी सतीश कादियान को इन सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है। यदि सरकार की ओर से खिलाड़ी को सुविधाएं दी जाए, तो वो शायद और भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते है।

बता दें कि सतीश कादियान वर्ष 2021 में भी पैरा नेशनल गेम्स में गोल्ड मेडल जीत चुके है। अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी सतीश कादियान का गांव सिवाह में पहुंचने पर ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया। सतीश कादियान दिव्यांग होने के बावजूद भी देश का नाम रोशन कर रहे है। खिलाड़ी सतीश कादियान ने 30 वर्ष की उम्र में प्रेक्टिस शुरू की थी। जबकि अन्य खिलाड़ी अपना लक्ष्य पाने के लिए छोटी सी उम्र में ही प्रेक्टिस शुरू कर देते है।

fd89c78f 0159 4e20 91a2 8bf2c9bf1431

ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि देश-प्रदेश व जिले का नाम रोशन करने में खिलाड़ी सतीश कादियान द्वारा कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है, लेकिन सरकार की ओर से फिर भी अनदेखी की जा रही है, जो कि सही नहीं है। सरकार की ओर से खिलाड़ियों को मदद मिलने पर उनका हौसला बढ़ता है, जिससे वो पहले से बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास करते है। उन्होंने कहा कि आखिरकार खिलाड़ी ये सब देश के लिए करते है, तो सरकार को भी खिलाड़ियों के बारे में सोचना चाहिए।

Whatsapp Channel Join