Rishabh

Panipat में छात्र Rishabh की हत्या मामले में रिमांड पर चल रहे आरोपियों की निशानदेही पर चौथा आरोपी गिरफ्तार

हरियाणा पानीपत

पानीपत में सीआईए टू पुलिस टीम ने खटीक बस्ती में छात्र Rishabh की धारदार हथियार से हत्या करने मामले में पुलिस रिमांड पर चल रहे तीनों आरोपियों की निशानदेही पर वारदात में शामिल चौथे आरोपी को शनिवार देर शाम सेक्टर 11/12 गंदा नाला के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान समुनी अहमद निवासी खटीक बस्ती के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपी ने मामले में गिरफ्तार हो चुके अपने तीनों साथी आरोपी व फरार अन्य कई साथी आरोपियों के साथ मिलकर हत्या की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।

सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार चारों आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त दो बाइक व एक चाकू बरामद कर रविवार को पूछताछ के बाद चारों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया। वारदात में शामिल फरार अन्य आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि सीआईए टू पुलिस टीम ने बीते वीरवार को एनएफएल नाका के पास से ऋषभ की हत्या के आरोपी मोहम्मद फैसल निवासी जगजीवन राम कॉलोनी, सौरभ व सभीहुद्दीन उर्फ समीर निवासी खटीक बस्ती को काबू किया था। पूछताछ में तीनों आरोपियों ने खटीक बस्ती निवासी अपने साथी आरोपी सुमीन अहमद व अन्य कई साथी आरोपियों के साथ मिलकर ऋषभ की कहासुनी के बाद लाठी, डंडो व चाकू से वार कर ऋषभ की हत्या करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।

Whatsapp Channel Join

पूछताछ में आरोपियो ने पुलिस को बताया था कि उनकी 4 फरवरी की साय खटीक बस्ती में तेज रफ्तार से बाइक चलाने को लेकर ऋषभ व उसके साथियों के साथ कहासुनी हुई थी।  पुलिस ने वारदात में शामिल फरार इनके साथी आरोपियों के ठीकानों का पता लगा काबू करने व वारदात प्रयुक्त चाकू बरामद करने के लिए गिरफ्तार तीनों आरोपियों को शुक्रवार को माननीय न्यायालय में पेश कर जहा से उन्हें 5 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया था।

यह है मामला
थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में कृष निवासी विराट नगर ने पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि वह 12वी कक्षा में पढ़ता है। उसके पास 4 फरवरी को साय करीब 5 बजे आदित्य का फोन आया। जिसने कहा कि हमारा शनि मंदिर के पास झगड़ा हो गया है। आदित्य ने उसको पुराना शुगर मील के पास आने के लिए कहा। जब वह बाइक से गोहाना रोड पर आ रहा था तभी उसके पास दोबारा से फोन आया और गोहाना मोड़ की तरफ आने के लिए कहा। वह गोहाना मोड़ की तरफ गया वहा उसका दोस्त बाइक लेकर खड़ा मिला।

वह दोस्त ऋषभ की बाइक के पीछे खटीक बस्ती में पहुंचा तो एक व्यक्ति ने आते ही उसको थप्पड़ मारते हुए कहा तुम यहा क्या करने आए हो। तभी वहा काफी भीड़ इक्कठा हो गई। वहा काफी लड़कों ने उसको व दोस्त ऋषभ को जमीन पर गिराकर डंडों से मारपीट शुरू कर दी। दोस्त दिवाशु व आदित्य वहा से भाग गए। उनमें से एक लड़के ने ऋषभ को धारदार हथियार मारा। ऋषभ खून से लथपथ हालत में जमीन पर गिर गया।

आरोपी एक दूसरे को बिट्टू, सोरभ, कर्ण व काकू नाम लेकर पुकार रहे थे। मारपीट में इनके साथ 10/12 अन्य व्यक्ति भी थे। सभी आरोपी चोट मारकर जांन से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। आदित्य व दिवाशु ऋषभ को सरकारी अस्पताल लेकर गए, जहा डॉक्टर ने जांच के बाद रिश्व को मृत घोषित कर दिया। कृष की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

अन्य खबरें