Screenshot 4420

Bengaluru में एशिया का सबसे बड़ा एयर-शो शुरू, रक्षामंत्री ने किया उद्घाटन, इस तारीख को आम लोग भी देख सकेंगे नजारा, ऐसे खरीदें टिकट

हरियाणा देश बड़ी ख़बर

आज से Bengaluru में एशिया के सबसे बड़े एयर-शो, एयरो इंडिया 2025 की शुरुआत हो रही है, जो 10 से 14 फरवरी तक चलेगा। इस बार शो में अमेरिकी और रूसी फाइटर एयरक्राफ्ट का प्रदर्शन भी देखने को मिलेगा, जिनमें रूस का सुखोई-57 और अमेरिका का F-35 शामिल है।

Screenshot 4418 edited

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया। भारतीय वायुसेना के 13 अलग-अलग फॉर्मेशन्स के साथ एयरक्राफ्ट की शानदार उड़ान देखने को मिलेगी। इनमें से एक फॉर्मेशन में खुद वायुसेना प्रमुख उड़ान भरेंगे। खास बात यह है कि एक शक्ति फॉर्मेशन में महिला पायलट राफेल जेट और सुखोई फाइटर जेट्स उड़ाएंगी।

images 2 1

इस साल एयरो इंडिया में 70 से अधिक फ्लाईंग डिस्प्ले और 30 से ज्यादा स्टेटिक डिस्प्ले होंगे। 80 से ज्यादा देशों के डिफेंस मंत्रियों की मौजूदगी में यह कार्यक्रम और भी खास होगा। इस एयर-शो को लाइव देखने का मौका पाने के लिए भारतीय दर्शकों को 2500 रुपये की टिकट और विदेशी दर्शकों को 50 अमेरिकी डॉलर का भुगतान करना होगा। टिकट की बुकिंग एयरो इंडिया की वेबसाइट पर की जा सकती है।

Whatsapp Channel Join

30 देशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे

Screenshot 4404 edited

श्एयरो इंडियाश् मजबूत, सक्षम, सुरक्षित और आत्मनिर्भर भारतश् के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाएगा। यह भारत की रक्षा क्षमताओं को प्रदर्शित करेगा और वैश्विक साझेदारी बनाएगा। यह न केवल देश की रक्षा तैयारी के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह हमारे देश के भविष्य को आकार देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इस आयोजन में श्लगभग 30 देशोंश् के रक्षामंत्री या प्रतिनिधि भाग लेने आए हैं।

Screenshot 4397 edited

43 देशों के वायुसेना प्रमुखों की उपस्थिति इस आयोजन के महत्व को उजागर करती है। रक्षामंत्री ने कहा, श्रहमारा लक्ष्य अपने मित्र राष्ट्रों के साथ साझा हित के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाना, साझा प्रगति को बढ़ावा देना है। यह न केवल प्रौद्योगिकी और नवाचार को प्रदर्शित करेगा, बल्कि हमारे युवाओं को प्रेरित करेगा।

एआई-संचालित युद्ध तकनीक प्रदर्शित करेगी बीईएल

रक्षा क्षेत्र की सरकारी कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) एयरो इंडिया में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) संचालित युद्ध तकनीक प्रदर्शित करेगी। प्रलय मिसाइल, लंबी दूरी की लैंड अटैक क्रूज मिसाइल और क्यूआरएसएएम जैसी हथियार प्रणाली, पोर्टेबल एंटी-ड्रोन सिस्टम को भी प्रदर्शित किया जाएगा। वायु रक्षा अग्नि नियंत्रण रडार, अश्विनी रडार और मल्टी-फंक्शन रडार भी ताकत दिखाएंगे। जेनरेटिव एआई-आधारित वर्चुअल असिस्टेंट, वॉयस ट्रांसलेशन सिस्टम को भी प्रदर्शित किया जाएगा।

Screenshot 4394 edited

अमेरिका के एफ-16, एफ-35 भी दिखाएंगे ताकत

अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों ने कहा कि अमेरिका अपने रक्षा उपकरणों और प्रौद्योगिकी के साथ एयरो इंडिया शो में शामिल होगा। इस दौरान एफ-16, एफ-35, केसी-135 स्ट्रेटोटैंकर और बी-1 बांबर अपनी ताकत दिखाएंगे।

images 2 1

अमेरिकी वाणिज्य दूतावास ने बयान में कहा, दो दर्जन से अधिक अमेरिकी कंपनियां नए व्यापार के अवसरों की संभावनाएं तलाशेंगी। ये कंपनियां मानव रहित हवाई प्रणाली (यूएएस), लड़ाकू विमान, उन्नत एवियोनिक्स और रक्षा इलेक्ट्रॉनिक्स में प्रगति प्रदर्शित करेंगी। नई दिल्ली में अमेरिकी दूतावास के प्रभारी जोर्गन एंड्रयूज अमेरिकी विदेश, रक्षा और वाणिज्य विभागों के प्रतिनिधियों के उच्च स्तरीय अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे।

images 3

वायुसेना प्रमुख और सेना प्रमुख ने पहली बार लड़ाकू विमान में साथ भरी उड़ान

वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह और थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने रविवार को वायु सेना स्टेशन पर हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए) तेजस में 45 मिनट तक उड़ान भरी। यह पहली बार था कि सशस्त्र बलों के दो प्रमुखों ने स्वदेशी विमान में एक साथ उड़ान भरी।

अन्य खबरें