Panipat शहर में नहर विभाग के कार्यालय के सामने एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसमें दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 33 वर्षीय किडनी पेशेंट युवती की मौत हो गई, जबकि उसके भतीजे और ड्राइवर को गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
पानीपत के 8 मरला चौकी पुलिस को शिकायत देते हुए नितिन ने बताया कि उसकी बड़ी बहन पायल किडनी की समस्या से पीड़ित थी और उसका इलाज दिल्ली के एक अस्पताल से चल रहा था। 10 फरवरी को पायल को लेकर उसके भतीजे सक्षम और ड्राइवर पवन इलाज के लिए दिल्ली जा रहे थे।
उस दिन दोपहर में ड्राइवर ने नितिन को कॉल करके बताया कि पानीपत में नहर विभाग के दफ्तर के पास तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाते हुए एक सफेद कार ने उनकी कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में तीनों को गंभीर चोटें आईं और उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया।
सूचना मिलने के बाद नितिन पानीपत अस्पताल पहुंचा, जहां उसे दुखद समाचार मिला कि उसकी बहन पायल की मौत हो चुकी थी। भतीजे को गंभीर हालत में दूसरे अस्पताल रेफर किया गया, और ड्राइवर भी चोटिल था।